By Mohit
PUBLISHED April 13, 2025

LIVE HINDUSTAN
Business

गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन की बेटी से मिलिए

फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) कारोबार जगत में एक जाना-माना नाम है।

जाना-माना नाम

Source: Insta

गोदरेज की चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर निसाबा गोदरेज हैं। वे साल 2009 से इस कंपनी से जुड़ी हुई हैं।

2009 से जुड़ी हैं

Source: Insta

GCPL के चेयरमैन आदी गोदरेज की छोटी बेटी निसाबा को जुलाई 2013 में गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया था। 

डायरेक्टर और सीईओ बनाया था

Source: Insta

साल 2020 में उन्हें गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड का चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर पद दिया गया था।

चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर

Source: Insta

एजुकेशन की बात करें तो निसाबा ने  मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से स्कूलिंग की है। 

स्कूलिंग

Source: Insta

वहीं हायर एजुकेशन के लिए निसाबा अमेरिका चली गई थीं। यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के व्हार्टन स्कूल से उन्होंने बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई की। 

हायर एजुकेशन

Source: Insta

निसाबा ने बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल करने के बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) किया।

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

Source: Insta

निसाबा 'ब्यूटी विद ब्रेन' का परफेक्ट उदाहरण मानी जा सकती हैं। निसाबा की उम्र 47 साल है।

'ब्यूटी विद ब्रेन'

Source: Insta

निसाबा की बड़ी बहन तान्या और छोटा भाई पिरोजशा भी बिजनेस के क्षेत्र में हैं। लीडरश‍िप क्वालिटी और बिजनेस की बारीकियों को जानने के वजह से उन्हें अहम जिम्मेदारी सौपी गई थी।

लीडरश‍िप क्वालिटी

Source: Insta

अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर से मिलिए

Click Here