LIVE HINDUSTAN
Entertainment मिलिए बिपाशा, प्रीति और प्रियंका के बच्चों से
मदरहुड
Instagram: priyankachopra बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस प्रोफेशनल के अलावा पर्सनल लाइफ को बखूबी मेंटेन कर रही हैं और मदरहुड को भी एंजॉय कर रही हैं।
बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा उन्हीं एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। मिलिए इनके बच्चों से...
कूल मदर्स
Instagram: bipashabasu प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी माल्ती मैरी संग खूब मस्ती करती हैं और जमकर फोटोज शेयर करती हैं।
प्रियंका चोपड़ा
Instagram: priyankachopra जब भी प्रियंका माल्ती संग फोटोज शेयर करती हैं तो आग की तरह वायरल हो जाती हैं और फैंस भरपूर प्यार लुटाते हैं।
मां-बेटी
Instagram: aliaabhatt बिपाशा बसु की बेटी की नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर है और सोशल मीडिया पर दोनों मां-बेटी की फोटोज खूब पसंद की जाती हैं।
बिपाशा बसु
Instagram: bipashabasu
बिपाशा कभी-कभी ही अपनी बेटी के चेहरे की झलक दिखाती हैं। मम्मी-पापा और बेटी साथ में परफेक्ट फैमिली गोल्स देते हैं।
फैमिली गोल्स
Instagram: bipashabasu प्रीति जिंटा ट्विंस बच्चों की मम्मी हैं। बेटे का नाम जय है तो वहीं बेटी का नाम उन्होंने जिया रखा है।
प्रीति जिंटा
Instagram: realpz
प्रीति के बच्चे दो साल के हो चुके हैं और वो उनकी काफी क्यूट फोटोज शेयर करती रहती हैं।
क्यूटनेस
Instagram: realpz बता दें, प्रीति ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी और उसके बाद से वो ज्यादातर लॉस एंजिल्स में ही रहती हैं।
हैप्पी फैमिली
Instagram: realpz करीना की दिवाली पार्टी की फोटोज, सारा-इब्राहिम भी सेलिब्रेशन में शामिल
Click Here