By VIMLESH KUMAR 
PUBLISHED November 20, 2023

LIVE HINDUSTAN
trending

हुस्न और हुनर की मिसाल हैं IPS विशाखा डबराल!

Pic Credit: Pexels

2018 बैच की आईपीएस अधिकारी विशाखा डबराल बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली हैं।

IPS विशाखा डबराल 

Insta: vishakha_dabral

विशाखा ने दो बार यूपीएससी सीएसई की परीक्षा क्रैक की और दोनों बार उन्हें 134वीं रैंक से संतोष करना पड़ा।

दो बार क्रैक किया यूपीएससी 

Insta: vishakha_dabral

उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली विशाखा डबराल ने साल 2017 में अपना पहला सफल यूपीएससी सीएसई अटेंप्ट दिया था।

पहला सफल प्रयास 

Insta: vishakha_dabral

इस परीक्षा में 134वीं रैंक आने के बाद विशाखा का चयन इंडियन पुलिस सर्विस के लिए हुआ था।

आईपीएस के लिए चयनित 

Insta: vishakha_dabral

विशाखा को आईएएस बनना था, जिसके लिए उन्होंने साल 2019 में एक बार फिर यूपीएससी सीएसई का एग्जाम दिया, लेकिन इस बार भी 134वीं रैंक ही आई।

नहीं बन पाईं आईएएस 

Insta: vishakha_dabral

फिलहाल, विशाखा गुजरात कैडर में बतौर आईपीएस अधिकारी अपनी सेवाएं दे रही हैं।

गुजरात में हैं पोस्टेड 

Insta: vishakha_dabral

विशाखा ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से इतिहास विषय में कंप्लीट किया है।

ग्रेजुएशन 

Insta: vishakha_dabral

इससे पहले उन्होंने देहरादून की गुरुनानक एकेडमी से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की थी।

स्कूलिंग 

Insta: vishakha_dabral

ग्रेजुएशन के तुरंत बाद विशाखा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। कड़ी मेहनत के बाद साल 2017 में उन्होंने अपनी सफलता का परचम लहराया।

यूपीएससी की तैयारी 

Insta: vishakha_dabral

IAS अंजलि गर्ग की खूबसूरती की गवाही देती 10 तस्वीरें

Click Here
457678261031170