LIVE HINDUSTAN
Business जेफ बेजोस की एक्स वाइफ से मिलिए
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की एक्स वाइफ का नाम मैकेंजी स्कॉट है। इस कपल ने साल 2019 में तलाक ले लिया था।
तलाक
Source: Insta
मैकेंजी को तलाक के समझौते के रूप में अमेजन में 4 परसेंट हिस्सेदारी मिली थी।
हिस्सेदारी
Source: Insta
1992 में एक जॉब इंटरव्यू के दौरान जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट की मुलाकात हुई थी।
मुलाकात
Source: Insta एक साल बाद दोनों ने शादी भी रचा ली थी। जेफ और स्कॉट के दो बच्चे हैं।
दो बच्चे हुए
Source: Insta
आपको बता दें कि 1994 में बेजोस ने अमेजन कंपनी की शुरूआत की थी तो इसकी पहली कर्मचारी मैकेंजी ही थीं।
पहली कर्मचारी
Source: Insta यानी अमेजन की शुरुआत और इसके टॉप कंपनियों में शुमार होने में जेफ के अलावा मैकेंजी का भी योगदान रहा है।
योगदान
Source: Insta मैकेंजी समाज सेवा से जु़ड़ी हुई हैं। वे अक्सर अपनी कमाई में से अलग-अलग नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन को डोनेट करती रहती हैं।
डोनेट
Source: Insta वे एजुकेशन, अफोर्डेबल हाउसिंग, इमिग्रेशन और हेल्थ जैसे कई मुद्दों पर काम कर रही हैं।
समाज सेवा
Source: Insta आपको बता दें कि मैकेंजी ने जेफ बेजोस से तलाक के बाद टीचर डैन ज्वेट से शादी की थी मगर ये शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकी थी।
दूसरी शादी
Source: Insta
अमेजन फाउंडर बेजोस जून में इनसे करेंगे शादी
Click Here