By Mohit
PUBLISHED April 11, 2025

LIVE HINDUSTAN
Auto

2025 ग्रैंड विटारा के स्पेसिफिकेशन

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने SUV ग्रैंड विटारा का अपडेटेड मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं इसकी खासियतें।

अपडेटेड मॉडल 

Photo: Maruti/Website

कंपनी ने नए मॉडल में अब ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन दे दिया है। यही नहीं इसे 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

ऑल व्हील ड्राइव 

Photo: Maruti/Website

विटारा में पहले से बेहतर सेफ्टी फीचर्स और नए इक्विपमेंट मिलेंगे। खास बात ये है कि कंपनी ने सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए हैं। 

6 एयरबैग स्टैंडर्ड

Photo: Maruti/Website

सेफ्टी के लिए अब इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स दिए गए हैं।

बच्चों की सेफ्टी

Photo: Maruti/Website

कार में हिल होल्ड असिस्ट और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

सभी पहियों पर डिस्क 

Photo: Maruti/Website

कार में ड्राइविंग पोजिशन सेट करना और आसान बना दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब इस कार में 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है।

पावर्ड ड्राइवर सीट

Photo: Maruti/Website

मारुति की इस स्मार्ट हाइब्रिड कार में अब 18 वेरिएंट शामिल हैं जो कि E20 फ्यूल सपोर्ट के साथ बाजार में उतारे गए हैं।

18 वेरिएंट शामिल

Photo: Maruti/Website

कार की एक्स-शोरूम कीमत 11.19 लाख रुपये से 20.68 लाख रुपये के बीच है।

कीमत है इतनी

Photo: Maruti/Website

ग्रैंड विटारा के अपडेटेड मॉडल में 9 इंच का नया स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो,  एपल कार प्ले और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।

इंटीरियर में भी बदलाव

Photo: Maruti/Website

विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

माइलेज

Photo: Maruti/Website

2025 हीरो करिज्मा XMR210 के स्पेसिफिकेशन

Click Here