समुद्र में पाई जाने वाली ये बेकार-सी घास, ईकोसिस्टम के लिए है वरदान
पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में पेड़-पौधों का विशेष महत्व है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि सभी पेड़-पौधे उपयोगी ही होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ बहुत लाभदायक होते हैं।
पेड़-पौधे
पेड़-पौधे और घास
कई पेड़-पौधे और घास का इस्तेमाल खाने-पीने या फिर औषधि के रूप में भी किया जाता है। सीवीड भी इन्हीं में से एक है।
सीवीड को आसान भाषा में समुद्री घास कहते हैं और यह समुद्र के खारे पानी में पाई जाती है। इकोसिस्टम के लिए यह घास बहुत अच्छी होती है।
समुद्री घास
सीवीड एक अच्छा खाने का स्रोत है और इसकी खेती वातावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती है। आज की तारीख में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। दुनिया के कई देश इसकी खेती करने में लगे हैं।
सीवीड
बता दें कि कुछ चुनिंदा जगहों पर सीवीड की खेती हो रही है और इसकी फसल में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी गई है।
सीवीड की खेती
सीवीड की खेती के लिए दुनिया में पॉलिसी भी तैयार की जा रही है और इसमें इनवेस्टमेंट किया जा रहा है, अभी तक इसमें 12 गुना इनवेस्टमेंट आ चुका है।
खेती के लिए पॉलिसी
सीवीड को खाने के अलावा इसे और भी कई इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि प्लास्टिक बनाने में, उर्वरक बनाने में और जानवरों के खाने में भी इसका इस्तेमाल हो सकता है।
सीवीड का इस्तेमाल
विशेषज्ञों का मानना है कि सीवीड लाखों टन कार्बन जमा कर लेता है और पानी की गुणवत्ता को बढ़ाता है। यह समुद्री घास ग्लोबल वॉर्मिंग को नियंत्रित करता है।
कार्बन जमा कर लेता है सीवीड
बता दें कि सीवीड फोटोसिंथेसिस के जरिए कार्बन डाई ऑक्साइड सोखते हैं और अपनी पतली पत्तियों की वजह से घास जैसे दिखते हैं।
फोटोसिंथेसिस
मच्छर केवल खून पीते हैं या कुछ और भी खाते-पीते हैं?