By Shubhangi Gupta
PUBLISHED Jan 10, 2025

LIVE HINDUSTAN
Health

ज्यादा तिल खाने से हो सकती हैं ये दिक्कतें!

सर्दियों में तिल से बनी चीजें बहुत स्वादिष्ट लगती हैं और शरीर को गर्माहट भी देती हैं लेकिन अत्यधिक सेवन से बचना चाहिए क्योंकि कुछ दिक्कतें भी हो सकती हैं।

सर्दियों में तिल

अधिक तिल का सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याएं जैसे दस्त और पेट दर्द आदि हो सकते हैं।

1

तिल में ऑक्सालेट्स होते हैं जो अधिक मात्रा में होने पर पथरी का कारण बन सकते हैं।

2

Photo: Adobe Stock

तिल के अत्यधिक सेवन से एलर्जी और इन्फ्लेमेशन की समस्या हो सकती है, विशेषकर एलर्जी प्रवण व्यक्तियों में।

3

तिल में मौजूद कैलोरी और फैट्स अधिक होने पर वजन बढ़ सकता है, संयमित मात्रा में ही सेवन करें।

4

Photo: Adobe Stock

गर्भावस्था में तिल का सेवन सीमित करें क्योंकि यह गर्भाशय को प्रभावित कर सकता है।

5

तिल के सेवन से रक्तचाप में वृद्धि हो सकती है, हाई ब्लड प्रेशर वाले इसका सेवन सावधानी से करें।

6

तिल के अत्यधिक सेवन से थायरॉइड हार्मोन्स पर असर पड़ सकता है, थायरॉइड रोगियों को रहना चाहिए सतर्क।

7

Photo: Adobe Stock

संतुलित मात्रा में ही तिल का सेवन करें और स्वास्थ्य जोखिमों से बचे रहें।

क्या करें?

Photo: Adobe Stock

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।

नोट

सर्दियों में पानी की कमी पूरी करने के लिए खाएं ये चीजें!

Click Here