IPL में सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले टॉप-5 कप्तानों की सूची
आईपीएल इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है।
सबसे ज्यादा जीत धोनी के नाम
Pic Credit: Social Media
उन्होंने 2008 से लेकर 2023 तक चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की 226 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है।
226 मैचों में कप्तानी
Credit: Social Media
इन 226 मुकाबलों में से उन्हें 133 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 91 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और 2 मुकाबले नो रिजल्ट रहे हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में 5 बार टीम को टाइटल जिताया है।
133 मुकाबलों में मिली जीत
Pic Credit: Social Media
धोनी के बाद अपनी टीम को सबसे अधिक मैच जिताने वाले आईपीएल कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 2013 में कप्तान बनाया था और उन्होंने 2023 तक टीम की कमान संभाली।
रोहित शर्मा
Pic Credit: Social Media
उन्होंने 158 आईपीएल मैचों में कप्तानी करते हुए 87 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा उन्हें 67 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मुकाबले टाई रहे हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब भी जीता है।
87 मैच जीते
Pic Credit: Social Media
लिस्ट में तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर का नाम है, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 129 मैचों में कप्तानी की थी।
गौतम गंभीर
Pic Credit: Social Media
इन 129 मैचों में से उन्हें 71 मैचों में जीत हासिल हुई थी, जबकि 57 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था और 1 मुकाबला टाई हुआ था। गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन बनाया है।
71 मुकाबले जीते
Pic Credit: Social Media
विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तानी संभाली। उन्होंने अपने करियर में 143 मैचों में कप्तानी की, जिसमें उन्हें 66 मुकाबलों में जीत और 70 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। तीन मुकाबले टाई रहे, जबकि चार मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला।
विराट कोहली
Pic Credit: Social Media
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे डेविड वॉर्नर ने 83 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 40 मैचों में जीत हासिल हुई , जबकि 41 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी और 2 मुकाबले टाई रहे। उन्होंने 2016 में हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया था।
डेविड वॉर्नर
Pic Credit: Social Media
विराट कोहली के 3 शर्मनाक रिकॉर्ड्स, जिन्हें कोई भी RCB फैन नहीं जानना चाहेगा