By Rakhi
PUBLISHED November 20, 2023

LIVE HINDUSTAN
Faith

संध्याकाल में दीपक जलाते समय ध्यान रखें ये बातें

सनातन धर्म में संध्याकाल में भगवान की पूजा-अर्चना की जाती है। दीप प्रज्वलित किया जाता है।

संध्याकाल

साथ ही संध्याकाल में मुख्यद्वार पर दीपक जलाने की भी परंपरा बहुत पुरानी रही है।

संध्याकाल में दीपक

Pic Credit: Shutterstock

संध्या बेला पर प्रवेशद्वार पर दीपक जलाते हुए कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। जानिए कैसे जलाएं शाम का दीपक।

दीपक से जुड़े नियम

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, संध्याकाल का दीपक मुख्यद्वार के दाहिने तरफ रखना चाहिए।

कहां रखें?

मुख्यद्वार पर रखने वाला दीपक घी या तेल किसी का भी जला सकते हैं।

किसका जलाएं दीपक?

Pic Credit: Shutterstock

घी के दीपक में रुई की बाती का इस्तेमाल करना चाहिए।

रुई की बाती

Pic Credit: Shutterstock

वहीं तेल वाले दीपक में लाल धागे की बाती का इस्तेमाल करें।

लाल बाती

ध्यान रखें कि मुख्यद्वार पर दीप जलाने के लिए कभी भी खंडित दीपक का इस्तेमाल नहीं करें।

खंडित दीपक

माना जाता है कि प्रवेशद्वार पर दीपक जलाने से दरिद्रता नहीं होती, सुख-समृद्धि बनी रहती है।

लाभ

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

Video Credit: Pexels

कठिन समस्याओं का समाधान निकाल लेते हैं इस मूलांक के जातक

Click Here
457678261031170