LIVE HINDUSTAN
Business 15,000 करोड़ का IPO ला रही ये कंपनी
बाजार रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिलने के बाद साउथ कोरिया की LG इलेक्ट्रॉनिक्स जल्द ही भारतीय यूनिट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाएगी।
जल्द
आईपीओ का इश्यू साइज 15,000 करोड़ रुपए होगा। कंपनी नए शेयर जारी नहीं करेगी।
नया शेयर नहीं
यानी ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। कंपनी 10 रुपए फेस वैल्यू के 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी।
इक्विटी
आपको बता दें कि कि 10.18 करोड़ इक्विटी शेयर LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के 15 फीसदी स्टेक के बराबर हैं।
स्टेक
कंपनी आईपीओ के जरिए जो भी रकम जुटाएगी वो भारतीय यूनिट को नहीं बल्कि साउथ कोरियाई कंपनी को मिलेगा।
फायदा
आपको बता दें कि कंपनी ने बीते साल दिसंबर में बाजार रेगुलेटर SEBI को आईपीओ का ड्रॉफ्ट सौंपा था।
ड्रॉफ्ट
एलजी ने साल 1997 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। कंपनी अपना ज्यादात्तर सामान भारत में ही बनाती है।
कदम
एलजी ने 2030 तक 7,500 करोड़ डॉलर यानी 6.35 लाख करोड़ रुपए रेवन्यू का टारगेट रखा है।
आईपीओ लाने का मकसद
आपको बता दें कि इससे पहले साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया का आईपीओ लॉन्च हुआ था।
ये भी जानें
हुंडई ने बीते साल जून में 27,869 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था जो कि भारतीय शेयर मार्केट का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ है।
सबसे बड़ा
Video: Fauxles/Pexels सिंपल वन S इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी?
Click Here