By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 06, 2025

LIVE HINDUSTAN
Fashion

राशि के स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस, देंगे गजब लुक

एक्ट्रेस राशि खन्ना बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों तक अपनी अलग पहचान बनाई है।

राशि खन्ना

Instagram: raashiikhanna

राशि की एक्टिंग के अलावा उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। राशि के लुक्स हमेशा थोड़ा हटके और स्टाइलिश होते हैं।

फैशन सेंस

Instagram: raashiikhanna

राशि साड़ी पहनना पसंद करती हैं और उसके साथ उनके ब्लाउज डिजाइंस काफी स्टाइलिश और यूनिक होते हैं। चलिए उनके कुछ लुक्स दिखाते हैं।

साड़ी के ब्लाउज

Instagram: raashiikhanna

राशि ने ग्रीन ऑर्गेन्जा साड़ी पर हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवाया है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन इन दिनों साड़ी पर खूब चल रहा है।

हॉल्टर नेक

Instagram: raashiikhanna

राशी ने लहंगे पर फ्रंट कट स्टाइल में कॉलर डिजाइन में ब्लाउज सिलवाया है। इस तरह का ब्लाउज आप साड़ी के लिए भी बनवा सकती हैं।

फ्रंट कट-कॉलर डिजाइन

Instagram: raashiikhanna

स्ट्रैप स्टाइल में डीप नेक ब्लाउज साड़ी लुक पर बोल्ड दिखेगा। इस तरह का ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में हैं।

डीप नेक डिजाइन

Instagram: raashiikhanna

फ्रंट ओवल शेप ब्लाउज पैटर्न थोड़ा नया लग रहा है। स्लीवलेस स्टाइल में इस तरह का ब्लाउज बढ़िया लगेगा।

ओवल शेप ब्लाउज

Instagram: raashiikhanna

स्लीवलेस पैटर्न में भी आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। राशि ने बनारसी साड़ी पर फ्रंट पल्ला लिया है और ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

Instagram: raashiikhanna

फैंसी लुक चाहिए तो साड़ी पर वन साइडेड डिजाइन में ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आपको क्लासी लुक देगा।

वन साइडेड डिजाइन

Instagram: raashiikhanna

राशि ने लेमन ग्रीन कलर की साड़ी पर चोली स्टाइल ब्लाउज सिलवाया है। एक्ट्रेस ने स्ट्रैपी पैटर्न में इसे बनवाया है, जो अच्छा लग रहा है।

चोली स्टाइल ब्लाउज

Instagram: raashiikhanna

साड़ी पर लंबे बालों में बनाएं ये हेयरस्टाइल

Click Here