By Deepali Srivastava
PUBLISHED August 14, 2024

LIVE HINDUSTAN
Fashion

कृतिका कामरा की सबसे कूल साड़ियां

एक्ट्रेस कृतिका कामरा अच्छी अदाकाराओं में से एक हैं। उन्होंने टीवी से लेकर फिल्म और सीरीज तक का सफर तय कर लिया है।

कृतिका कामरा

Instagram: kritikakamra

कृतिका का फैशन सेंस भी कमाल का है। वह हर तरह के आउटफिट्स कैरी करती हैं। उन्हें साड़ी पहनने का भी काफी शौक है।

फैशन स्टार

Instagram: kritikakamra

कृतिका हमेशा ही नई और ट्रेंडी डिजाइन वाली साड़ियां पहनती हैं। चलिए उनके कुछ साड़ी लुक्स आपको दिखाते हैं।

साड़ी लवर

Instagram: kritikakamra

पिंक कलर की हल्की लाइनिंग वाली ऑर्गेन्जा साड़ी में कृतिका खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप भी ट्राई कर सकती हैं।

पिंक ऑर्गेन्जा साड़ी

Instagram: kritikakamra

ऑर्गेन्जा स्टाइल में नेट साड़ी भी कृतिका पर जच रही है। इस तरह की साड़ियां नाइट पार्टी के लिए बेस्ट होती है।

नेट साड़ी

Instagram: kritikakamra

ऑफ व्हाइट कलर की बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी में कृतिका अच्छी लग रही हैं। इस तरह की साड़ियां आप त्योहार में पहन सकती हैं।

सिल्क साड़ी

Instagram: kritikakamra

कृतिका ने फ्लोरल प्रिंट पिंक कलर की साड़ी कैरी की है। इस तरह की साड़ियां ऑफिशियल लुक के लिए कैरी करें।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

Instagram: kritikakamra

ब्लैक कलर की चंदेरी साड़ी में गोल्डन वर्क किया गया है। कृतिका ने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना है।

चंदेरी साड़ी

Instagram: kritikakamra

मरून कलर की प्लेन साड़ी में कृतिका सुंदर लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आपको स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

प्लेन साड़ी

Instagram: kritikakamra

ब्लैक कलर की शाइन वेलवेट साड़ी में कृतिका बला की सुंदर लग रही हैं। उन्होंने काली चूड़ी, पोटली और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। 

वेलवेट साड़ी

Instagram: kritikakamra

श्रिया जैसे ब्लाउज सिलवाएं, साड़ी में लग जाएंगे चार चांद

Click Here