'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी की शादी के बाद उनके पति चिराग बाटलीवाला के घर बड़े धूमधाम से स्वागत हुआ जिसकी फोटोज वायरल हैं।
कृष्णा मुखर्जी
Insta: krishna_mukherjee786
एक्ट्रेस ने वेडिंग रिसेप्शन की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह परिवार और दोस्तों के साथ रिसेप्शन पार्टी एंजॉय करती नजर आ रही हैं।
वेडिंग रिसेप्शन
Insta: krishna_mukherjee786
एक्ट्रेस कुछ तस्वीरों में अपने पति चिराग बाटलीवाला के साथ वेडिंग केक भी कट करती नजर आईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
वेडिंग केक
Insta: krishna_mukherjee786
वेडिंग रिसेप्शन में कृष्णा के पति चिराग दोस्तों और रिश्तेदारों से बेफ्रिक होकर अपनी दुल्हनिया को लिप लॉक करते नजर आए।
लिप लॉक
Insta: krishna_mukherjee786
रिसेप्शन में वरमाला के दौरान दोस्तों ने इन दोनों की कुर्सी पर उठाते हुए इस रस्म को और मजेदार बना दिया। इस तस्वीरों को देख कृष्णा के फैंस भी खूब प्यार-भरा कमेंट कर रहे हैं।
शादी की रस्में
चिराग बाटलीवाला के प्यार में डूबी कृष्णा ने रिश्तेदार और दोस्तों के बीच लिपलॉक करते हुए कई रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
रोमांटिक मूमेंट
Insta: krishna_mukherjee786
अपने रिसेप्शन में कृष्णा बेबी पिंक कलर के लंहगा सेट में नजर आ रही हैं। हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर, मिनिमल जूलरी और प्यारी सी मुस्कान के साथ कृष्णा बला की खूबसूरत लग रही हैं।
रिसेप्शन लुक
एक्ट्रेस ने बंगाली शादी के बाद पति के धर्म के अनुसार पारसी शादी रचाई है। शादी की तस्वीरों में कृष्णा और चिराग 'मेड इन हेवेन' कपल लग रहे हैं।
दुल्हनिया बनीं कृष्णा
Insta: krishna_mukherjee786
एक्ट्रेस लगातार अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के बीच शेयर कर रही हैं, फैंस भी एक्ट्रेस की तस्वीरों पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।
वेडिंग फोटोज
Insta: krishna_mukherjee786
Oscar Winner गुनीत मोंगा का भारत में ग्रैंड वेलकम,Photos