कोरियन गर्ल्स की बेदाग खूबसूरती का राज कोई खास क्रीम या केमिकल प्रोडक्ट नहीं बल्कि एक खास चाय है।
कोरियन ब्यूटी
कोरियन महिलाएं अपनी खूबसूरती के लिए ज्यादातर घरेलू और नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करती हैं जैसे कि बोरी चाय।
खास चाय
कोरियन महिलाओं की ब्यूटी रूटीन का हिस्सा इस बोरी चाय को जौ की चाय भी कहा जाता है।
बोरी चाय
बोरी चाय को जौ के दानों को भूनकर बनाया जाता है। ये चाय सिर्फ त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है।
कैसे बनती हैं
जौ के दानों को साफ करके अच्छे से भून लें। इसके बाद 3 से 4 कप पानी लें। इस पानी में दानों को करीब 15-20 मिनट उबाल लें। इसके बाद छान लें, आपकी बोरी चाय तैयार है।
कैसे बनाएं
बोरी चाय में पाए जाने वाले एंटी एजिंग गुण त्वचा को जवां रखने में मददगार हैं। ये त्वचा में कसाव लाती है।
बोरी चाय के फायदे
बोरी चाय में क्वेरसेटिन और कैटेचिन पाए जाते हैं जो चहरे को झुर्रियों और फाइन लाइंस से बचाते हैं।
एंटीऑक्सीडेंट
बोरी चाय को पीने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है जिससे कील मुहांसों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।