By VIMLESH KUMAR 
PUBLISHED Sep 04, 2024

LIVE HINDUSTAN
Trending

सिर्फ 22 साल की उम्र में UPSC टॉप करने वाली IAS अधिकारी से मिलिए

2015 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 01 आने के बाद टीना डाबी चर्चा में आई गई थीं।

टीना डाबी की चर्चा

Insta: dabi_tina

उन्होंने इस परीक्षा को बहुत कम उम्र में क्रैक किया था। उन्होंने दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में ना केवल सफलता प्राप्त की थी बल्कि एग्जाम को टॉप भी किया था।

कम उम्र में किया था यूपीएससी टॉप

Insta: dabi_tina

टीना डाबी ने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में टॉप कर लिया था।

22 साल की उम्र में टॉप किया यूपीएससी

Insta: dabi_tina

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन से ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद यूपीएससी सीएसई की तैयारी शुरू की थी।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई 

Insta: dabi_tina

ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद महज एक साल की तैयारी में ही टीना डाबी ने कमाल कर दिखाया।

सिर्फ एक साल की तैयारी

Insta: dabi_tina

उन्होंने सिर्फ एक साल की तैयारी में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा को टॉप किया और 22 साल की उम्र में देश की चर्चित आईएएस अधिकारी बनीं।

किया कमाल

Insta: dabi_tina

जानकारी के मुताबिक, टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था।

टीना डाबी का जन्म 

Insta: dabi_tina

टीना डाबी को यूपीएससी क्रैक करने के बाद राजस्थान कैडर मिला। फिलहाल, वे राजस्थान में ही पोस्टेड हैं।

राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी

Insta: dabi_tina

बता दें कि टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी आईएएस अधिकारी हैं। उनके पति प्रदीप गवांडे भी सिविल सर्वेंट हैं।

बहन और पति भी हैं IAS

Insta: dabi_tina

आचार्य चाणक्य के अनुसार जिंदगी का सबसे बड़ा सुख क्या है?

Click Here