UPSC 1st & 2nd टॉपर इशिता किशोर और गरिमा लोहिया के सक्सेस मंत्र जानिए
Pic Credit: Pexels
साल 2022-23 में आयोजित की गई यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सर्विस परीक्षा में इशिता किशोर ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
इशिता किशोर
twitter: Ishita Kishore
बिहार की रहने वाली गरिमा लोहिया ने यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है।
गरिमा लोहिया
twitter: Garima Lohia IAS
आज हम आपको इन दोनों अभ्यर्थियों ने इतनी बड़ी सफलता कैसे प्राप्त की, पढ़ाई के दौरान क्या रूटीन फॉलो किया, इसके बारे में बताएंगे।
सक्सेस मंत्र
सफल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए इशिता ने बताया कि "मैं फर्स्ट रैंक पाकर बहुत खुश हूं। यह सफलता मुझे तीसरे प्रयास में मिली है।"
इशिता किशोर ने क्या कहा?
twitter: Ishita Kishore
इशिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार को देते हुए कहा इस पूरी यात्रा में मेरा पूरा परिवार मेरे साथ खड़ा रहा।
सफलता का श्रेय
twitter: Ishita Kishore
इशिता ने बताया कि मेरे परिवार ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया। जब मैं दो बार असफल रही उस वक्त भी मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा रहा।
परिवार ने किया प्रोत्साहित
twitter: Ishita Kishore
इशिता ने बताया कि वह रोजाना 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। बकौल इशिता यूपीएससी में सफल होने के लिए सिर्फ टैलेन्टेड होना काफी नहीं है, उसके लिए समय भी देना पड़ता है।
सक्सेस मंत्र
twitter: Ishita Kishore
इस साल यूपीएससी की सेकंड टॉपर रहीं गरिमा लोहिया ने भी अपनी सफलता का सीक्रेट बताया है। गरिमा ने कहा कि साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर जाकर सेल्फ स्टडी की।
गरिमा की सफलता का मंत्र
2 साल की कड़ी मेहनत के बाद गरिमा यूपीएससी के मैदान में उतरीं और अपना परचम लहरा दिया। उन्होंने अलग-अलग ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से अपनी तैयारी की।
कड़ी मेहनत
twitter: Garima Lohia IAS
गरिमा की निरंतरता और कड़ी मेहनत ने ही उन्हें सफल बनाया है। खबरों के मुताबिक, वे रोजाना 14 से 15 घंटे तक पढ़ाई करती थीं।
इतने घंटे की पढ़ाई
twitter: Garima Lohia IAS
बेहद खूबसूरत हैं IAS सृष्टि देशमुख, देखें 10PHOTOS