अपने से 7 साल बड़ी लड़की के प्यार में पड़ा धोनी का ये धुरंधर
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज भले ही मौजूदा समय में अपने खराब और अप्रभावशाली बल्लेबाजी के लिए चर्चा में हैं, लेकिन एक वक्त था जब यह सिक्सर किंग अपनी लव लाइफ के कारण चर्चा में था।
शिवम दुबे
Pic Credit: Social Media
बता दें कि शिवम दुबे शादीशुदा हैं। उनकी वाइफ का नाम अंजुम खान है। दोनों ने मजहब की दीवार को तोड़कर एक- दूसरे से शादी की थी।
शादीशुदा
Pic Credit: Social Media
इतना ही नहीं, इस कपल ने उम्र की दीवार को भी तोड़ दिया है। इस कपल ने उम्र की सीमा को लांघकर एक- दूसरे से प्यार किया था।
उम्र के बंधन को तोड़ा
Pic Credit: Social Media
शिवम और अंजुम खान ने साल 2021 में शादी की थी। इस कपल की शादी फिल्मी अंदाज में हुई थी।
2021 में हुई थी शादी
Pic Credit: Social Media
शिवम और अंजुम ने पहले हिंदू रीति- रिवाजों से शादी की थी, बाद में उन्होंने मुस्लिम रीति- रिवाज से निकाह भी किया।
दो बार हुआ विवाह
Pic Credit: Social Media
शादी से पहले दोनों की लव लाइफ के चर्चे जोरों पर थे।
लव लाइफ के चर्चे
Video Credit: Social Media
शिवम और अंजुम की मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहली नजर में ही शिवम खुद से 6 साल बड़ी अंजुम पर दिल हार बैठे।
पहली मुलाकात में ही दिल हार बैठे थे शिवम
Pic Credit: Social Media
धीरे- धीरे इस कपल के बीच बातों और मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया और एक- दूसरे को प्यार करने लगे। बता दें कि अंजुम खान शिवम दुबे से 6 साल 9 महीने और 24 दिन बड़ी हैं। यानी शिवम ने अपने से लगभग 7 साल बड़ी लड़की से शादी की।
लगभग 7 साल बड़ी हैं अंजुम
Pic Credit: Social Media
शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान को एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक टीवी शो में काम भी कर चुकी हैं।
मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक
Pic Credit: Social Media
माता- पिता के पास रहने के लिए घर नहीं, शतकवीर प्रियांश आर्या की कहानी