By Mohit
PUBLISHED April 1, 2025

LIVE HINDUSTAN
Auto

फुल चार्ज पर 663KM रेंज देगी ये कार

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां अब इस सेगमेंट पर खासा फोकस कर रही हैं और नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च भी कर रही हैं।

मांग

Photo: Kia/Website

इस कड़ी में अब किआ इंडिया ने हाल में प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV ईवी6 को लॉन्च किया है। आइए इसकी खासियतें जानते हैं।

खासियतें

Photo: Kia/Website

इस कार की कीमत 65.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये कार 84kWh बैटरी पैक से लैस है।

कीमत

Photo: Kia/Website

कोरियन ऑटोमेकर का दावा है कि इसकी बैटरी को एकबार फुल चार्ज करने पर 663 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

रेंज

Photo: Kia/Website

27 एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस इस कार के डायमेंशन की बात करें तो ये 4,695mm, 1,890mm और 1,550mm है।

डायमेंशन

Photo: Kia/Website

इस साल जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस हुई इस कार की बुकिंग भी कंपनी ने जनवरी में ही शुरू कर दी थी।

शुरू

Photo: Kia/Website

व्हाइट, रेड, ग्रे, ब्लैक पर्ल और ब्लू कलर में आने वाली ईवी6 कार में इंफोटेनमेंट के लिए 12.3 इंच की दो डिस्प्ले लगी मिलेगी।

इंफोटेनमेंट

Photo: Kia/Website

इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले फीचर के साथ आता है।

कनेक्टिविटी

Photo: Kia/Website

कार में एंबियंट लाइटिंग दी गई है तो वारयलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। 

एंबियंट लाइटिंग

Photo: Kia/Website

5-स्टार यूरो NCAP रेटिंग वाली इस प्रीमियम एसयूवी में एक रिवर्सिंग कैमरा सिस्टम और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं।

सेंसर

Photo: Kia/Website

लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा कार की खासियतें

Click Here