भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां अब इस सेगमेंट पर खासा फोकस कर रही हैं और नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च भी कर रही हैं।
मांग
Photo: Kia/Website
इस कड़ी में अब किआ इंडिया ने हाल में प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV ईवी6 को लॉन्च किया है। आइए इसकी खासियतें जानते हैं।
खासियतें
Photo: Kia/Website
इस कार की कीमत 65.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये कार 84kWh बैटरी पैक से लैस है।
कीमत
Photo: Kia/Website
कोरियन ऑटोमेकर का दावा है कि इसकी बैटरी को एकबार फुल चार्ज करने पर 663 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।
रेंज
Photo: Kia/Website
27 एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस इस कार के डायमेंशन की बात करें तो ये 4,695mm, 1,890mm और 1,550mm है।
डायमेंशन
Photo: Kia/Website
इस साल जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस हुई इस कार की बुकिंग भी कंपनी ने जनवरी में ही शुरू कर दी थी।
शुरू
Photo: Kia/Website
व्हाइट, रेड, ग्रे, ब्लैक पर्ल और ब्लू कलर में आने वाली ईवी6 कार में इंफोटेनमेंट के लिए 12.3 इंच की दो डिस्प्ले लगी मिलेगी।
इंफोटेनमेंट
Photo: Kia/Website
इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले फीचर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी
Photo: Kia/Website
कार में एंबियंट लाइटिंग दी गई है तो वारयलेस चार्जिंग की सुविधा भी है।
एंबियंट लाइटिंग
Photo: Kia/Website
5-स्टार यूरो NCAP रेटिंग वाली इस प्रीमियम एसयूवी में एक रिवर्सिंग कैमरा सिस्टम और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं।