LIVE HINDUSTAN
Faith खाटू श्याम को प्रिय है ये फूल, चढ़ाने से पूरी होती है मुरादें
ऐसा माना जाता है कि महाभारत के प्रतापी योद्धा बर्बरीक का सिर सीकर जिले में खाटू गांव में मिला, तब से उनका वहीं मंदिर बनाया गया।
बर्बरीक
उनको खाटू श्याम नाम से पूजा की जाने लगी। उन्हें भगवान कृष्ण के कलियुग का अवतार माना जाता है।
अवतार
सीकर स्थित मंदिर में उनके दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं।
भक्त
उन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्त अलग-अलग चीजें चढ़ाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि उन्हें कौन सा फूल प्रिय है।
प्रिय फूल
बाबा खाटू श्याम को गुलाब का फूल बेहद प्रिय है।
गुलाब का फूल
मान्यता है कि जो भक्त उनको गुलाब अर्पित करता है, वो उसकी हर इच्छा को पूरा करते हैं।
इच्छा पूरी
मान्यता है कि भगवान खाटू श्याम के जन्म स्थान के आस-पास ही एक गुलाब की नगरी हुआ करती थी।
पौराणिक कथा
जहां पर भगवान अपने बचपन के समय में सबसे ज्यादा रहे हैं।
बचपन में रहें
इस दौरान उनको गुलाब से खेलना बहुत पसंद था। इसी दौरान उनको गुलाब के फूल प्रिय हो गए।
वजह
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
रंग पंचमी क्यों मनाते हैं, जानें महत्व व परंपरा
Click Here