By Arti Mishra
PUBLISHED Oct 30, 2023

LIVE HINDUSTAN
BEAUTY

करवा चौथ के दिन घर पर करें बाल स्ट्रेट

Twitter: @HasnaZarooriHai

स्ट्रेट हेयर कभी फैशन से आउट नहीं होते। हर तरह के आउटफिट के साथ ये अच्छे लगते हैं। 

फैशन

इस बार करवा चौथ लुक के लिए आप बाल स्ट्रेट कर सकती हैं। घर पर कैसे करेंगी बाल स्ट्रेट, जानें।

करवा चौथ लुक

घर पर बाल स्ट्रेट करने के लिए आपको एलोवेरा और ऑलिव ऑयल की जरूरत होगी।

क्या चाहिए

ताजा ऐलोवेरा जेल लें। उपलब्ध ना हो तो बाजार का ले सकती हैं। आधा कप एलोवेरा जेल चाहिए। 

स्टेप- 1

एक बाउल में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल गर्म करें। ठंडा होने पर इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिक्सचर को चम्मच से अच्छे से फेंट लें। 

स्टेप- 2

  पेस्ट गाढ़ा तैयार होना चाहिए। आप मिक्सी में भी पीस सकती हैं। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं। 

स्टेप- 3

ये पेस्ट बालों को सीधा कर-करके लगाएं। जिससे वे स्ट्रेट हो जाएं। लगाने के बाद इसे पूरी तरह से सूखने दें।

बाल सीधे करें

बालों में ये पेस्ट सूख जाने के बाद इन्हें माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से धो लें।

माइल्ड शैंपू

बाल धोने के बाद आपको बाल तुरंत बांधने नही हैं। इन्हें खुला रहने दें। सीधी कंघी करें। जिससे ये स्ट्रेट ही सूखें। 

ध्यान रहे

करवा चौथ से एक दिन पहले करें ये...आएगा ग्लो

Click Here