By Rakhi
PUBLISHED November 20, 2023

LIVE HINDUSTAN
Faith

देवउठनी एकादशी पर करें इस खास पेड़ की पूजा...

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को सबसे महत्वपूर्ण एकादशी में से एक माना जाता है।

एकादशी

Pic Credit: Shutterstock

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा से जागते हैं और पुन: पृथ्वी का संचालन अपने हाथ में लेते है।

भगवान विष्णु

Pic Credit: Shutterstock

इस एकादशी को देवउठनी एकादशी के नाम से जानते हैं। इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को मनाई जाएगी।

कब है देवउठनी एकादशी?

Pic Credit: Shutterstock

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवउठनी एक विशेष पेड़ की पूजा का खास महत्व है। जानिए कौन सा है पेड़ और इसके पूजन से क्या लाभ होता है।

किस पेड़ की पूजा करें?

Pic Credit: Shutterstock

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण को कदंब का पेड़ विशेष रूप से प्रिय था।

कदंब का पेड़

Pic Credit: Shutterstock

कहा जाता है कि गोपियों को अभिमान हो गया था कि श्रीकृष्ण उनके साथ समय बिताते हैं।

श्रीकृष्ण और गोपी

Pic Credit: Shutterstock

तभी श्रीकृष्ण उनका अभिमान तोड़ने के लिए अदृश्य हो गए थे..

श्रीकृष्ण हुए अदृश्य

Pic Credit: Shutterstock

...और इसके बाद श्रीकृष्ण दोबारा एकादशी के दिन कदंब के पेड़ पर बासुरी बजाते हुए मिले थे।

बजाई बासूरी

Pic Credit: Shutterstock

इसलिए माना जाता है कि एकादशी के दिन कदंब के पेड़ पर महिलाएं सिंदूर का लेप लगाती हैं, तो उन्हें सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है।

सिंदूर का लेप

Pic Credit: Shutterstock

देवउठनी एकादशी के दिन कदंब के पेड़ में चंदन के पुष्प अर्पित करें। और पेड़ की विधिवत् पूजा करें।

पेड़ की पूजा करें

Pic Credit: Shutterstock

माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी।

सुख-समृद्धि

Pic Credit: Shutterstock

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

प्रसिद्धि, तरक्की दिलाता है तांबे का सूर्य, किस दिशा में लगाएं?

Click Here
457678261031170