By Himanshu
PUBLISHED May 23, 2023

LIVE HINDUSTAN
News

क्या हिंदू राष्ट्र चाहती हैं जया किशोरी?

कथावाचक जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं।

कथावाचक

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच जया किशोरी ने राजनीति को लेकर अपने विचार रखे। 

राजनीतिक विचार

जया किशोरी से जब पूछा गया कि राजनीति में कैसी होनी चाहिए? तो उनका जवाब भी भगवान पर ही आधारित था।

भगवान

इसके जवाब में जया किशोरी ने कहा राजनीति कृष्ण की तरह होनी चाहिए न कि दुर्योधन की तरह! 

कृष्ण की तरह

जया किशोरी ने कहा अगर आप महाभारत देखेंगे तो श्री कृष्ण ने महाभारत में केवल राजनीति ही की थी और कुछ नहीं किया।

महाभारत

जया किशोरी ने कहा यदि कृष्ण चाहते तो खुद लड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने बैठे-बैठे सारे काम कर दिए।

श्री कृष्ण

जया किशोरी ने कहा कि राजनीति खराब चीज नहीं है लेकिन उसे कृष्ण की भांति करना होगा। दुर्योधन की तरह नहीं।

जया किशोरी

हिंदू राष्ट्र पर अपनी राय रखते हुए जया किशोरी ने कहा कि सनातनी होने के नाते उन्हें इस बात की बेहद खुशी होगी कि भारत हिंदू राष्ट्र बने।

हिंदू राष्ट्र

जया किशोरी कहा कि अगर संविधान के दायरे में रहकर यदि हिंदू राष्ट्र मिलता है, तो वह प्रसन्न होंगी।

संविधान

द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर जया किशोरी ने कहा कि यह हमारे विवेक पर निर्भर करता है कि हम फिल्म को कैसे देखते हैं और उससे क्या सीखते हैं।

फिल्म

जया किशोरी क्यों लेती है इतनी मोटी फीस

Click Here