By Vimlesh Kumar Bhurtiya
PUBLISHED March 18, 2025

LIVE HINDUSTAN
News

डिप्रेशन से कैसे पाएं निजात, जया किशोरी ने बताया

आज के समय में लोगों के जीवन में तनाव अहम हिस्सा बन चुका है। किसी को काम का तनाव है, किसी को रिश्ता ठीक ना चलने का तो किसी को करियर में अच्छी ग्रोथ ना होने का।

तनाव

Pic Credit: Social Media

लगातार बढ़ते तनाव के कारण व्यक्ति डिप्रेशन में जा सकता है और डिप्रेशन बहुत खतरनाक बीमारी साबित हो सकती है।

डिप्रेशन

Pic Credit: Social Media

डिप्रेशन से निजात पाने के लिए क्या उपाय अपनाने चाहिए, इसको लेकर कथावाचिका जया किशोरी ने टिप्स दिए हैं। उन्होंने क्या कुछ कहा है आइए आपको बताते हैं।

जया किशोरी ने दिए टिप्स

Pic Credit: Social Media

जया किशोरी ने साल 2023 के साहित्य आज तक के मंच पर कहा था कि डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को प्रॉब्लम पर नहीं, बल्कि सॉल्यूशन पर ध्यान देना चाहिए।

समाधान

Pic Credit: Social Media

जया किशोरी कहती हैं कि हमारे पास हर समस्या का हल है, लेकिन हम रोते रहते हैं। वे कहती हैं रोना किसी समस्या का हल नहीं है।

रोना समाधान नहीं

Pic Credit: Social Media

जया किशोरी कहती हैं कि अगर आपको चोट लगी है तो डॉक्टर के पास जाना होगा। लोग चोट लगने पर डॉक्टर के पास नहीं जा रहे हैं बस रो रहे हैं। ऐसा वो जानकर नहीं कर रहे हैं, लेकिन कर रहे हैं।

डॉक्टर 

Pic Credit: Social Media

जया किशोरी कहती हैं कि लोगों को एक वक्त के बाद दुखी रहने में ही मजा आने लगता है। लेकिन हकीकत यह है कि रोना किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर रोना समस्या का समाधान होता तो मैं भी आपके पास आकर रोती।

दुखी रहना आदत का हिस्सा

Pic Credit: Social Media

डिप्रेशन और दुखी मन को खुश रखने के लिए क्या करें इस सवाल का जवाब देते हुए जया किशोरी कहती हैं कि आप सत्संग सुनना शुरु कीजिए।

सत्संग सुनें 

Pic Credit: Social Media

जया किशोरी कहती हैं कि सत्संग के अलावा और कुछ आपकी मदद नहीं कर सकता है। दिन का कुछ घंटा सत्संग के लिए रखिए। ऐसा महीने तक कीजिए आपको मदद मिलेगी।

मिलेगी राहत

Pic Credit: Social Media

8 प्लेयर्स जिन्होंने IPL के सिर्फ 1 मैच में की है कप्तानी

Click Here