LIVE HINDUSTAN
Cricket IPL चीयरलीडर थी इस महान क्रिकेटर की बहन
दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल के 18वां सीजन का क्रिकेट फैन्स जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। आईपीएल में ग्लैमर का भी जबरदस्त तड़का लगता है।
लुत्फ
चीयरलीडर्स भी मैदान पर अपनी-अपनी टीम के सपोर्ट में जमकर डांस करती हैं। चीयरलीडर्स साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं।
जमकर
साउथ अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कैलिस की बहन भी कभी आईपीएल में बतौर चीयरलीडर काम करती थीं।
कैलिस की बहन
Source: Insta आईपीएल के दूसरे सीजन में जेनिन कैलिस चेन्नई सुपर किंग्स के चीयरलीडर्स ग्रुप में शामिल थीं।
साल 2009
Source: Insta
इस सीजन में जैक कैलिस आरसीबी टीम का हिस्सा थे। आपको बता दें आईपीएल का दूसरा सीजन साउथ अफ्रीका में खेला गया था।
हिस्सा
Source: Insta इस मैच में जब कैलिस आउट हुए तो बहन जेनिन ने उनके विकेट पर डांस भी किया था।
डांस भी किया
Source: Insta जेनिन को बचपन से ही डांस का शौक है। अपने इस शौक को ही उन्होंने अपना प्रोफेशन बना लिया था।
शौक
Source: Insta ऐसे में जैक कैलिस की बहन ने लंबे समय तक बतौर चीयरलीडर काम किया। हालांकि वे अब कुछ और करती हैं।
पेशा बदल दिया
Source: Insta जेनिन अब पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं। वे लंदन में रहती हैं। जेनिन कैलिस एक बेटी की मां है।
एक बेटी की मां
Source: Insta
जैक कैलिस ने अपनी बहन को हमेशा सपोर्ट किया है। जेनिन जैक कैलिस से छोटी हैं।
छोटी हैं जेनिन
Source: Insta बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
Click Here