LIVE HINDUSTAN
Trending वेस्टर्न ड्रेस में IPS आशना चौधरी की खूबसूरती का जवाब नहीं!
Pic Credit: Pexels आईपीएस अधिकारी आशना चौधरी की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है।
आशना चौधरी
Insta: aashna.chaudhary.79 आशना चौधरी को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
ब्यूटी विद ब्रेन
Insta: aashna.chaudhary.79 उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करके अपनी सफलता का परचम लहराया है।
यूपीएससी
Insta: aashna.chaudhary.79 2022 की यूपीएसी सीएसई की परीक्षा में आशना ने 116वीं रैंक हासिल की थी।
यूपीएससी रैंक
Insta: aashna.chaudhary.79 फिलहाल, आशना चौधरी मसूरी स्थित लबासना में इंडियन पुलिस सर्विस की शुरुआती ट्रेनिंग ले रही हैं।
ट्रेनिंग
Insta: aashna.chaudhary.79 आशना चौधरी ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी क्लियर किया है। शुरुआती दो अटेंप्ट में वे असफल रही थीं।
सक्सेस
Insta: aashna.chaudhary.79 आशना ने यूपीएससी क्लियर करने के लिए 8 घंटे की नियमित पढ़ाई की थी।
तैयारी के दौरान पढ़ाई
Insta: aashna.chaudhary.79 यूपीएससी क्रैक करने से पहले आशना ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन और एशियन यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
कॉलेज
Insta: aashna.chaudhary.79 आशना ने अपनी स्कूलिंग गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से कंप्लीट की है।
स्कूलिंग
Insta: aashna.chaudhary.79 सुहाना खान की फिटनेस की गवाही देती 10 तस्वीरें
Click Here