LIVE HINDUSTAN
Cricket गरीबी में बैट तक नहीं खरीद पाते थे ये
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की गिनती मौजूदा समय के टॉप बेस्ट ऑलराउंडर में होती है।
बेस्ट
Source: Insta
हार्दिक खेल के अलावा अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं।
लग्जरी
Source: Insta
हार्दिक पांड्या की कमाई करोड़ो में है। वे लाखों रुपये तो सिर्फ घड़ियों पर ही खर्च देते हैं।
घड़ियों पर लाखों
Source: Insta मोटी कमाई कर रहे हार्दिक ने कभी गरीबी को भी करीब से देखा था। हालात ऐसे भी थे कि वे बल्ला तक नहीं खरीद पाते थे।
ऐसा भी वक्त था
Source: Insta
हार्दिक का जन्म 11 अक्टूबर, 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था। पिता हिमांशु गाड़ियों का फाइनेंस करने का बिजनेस चलाते थे।
पिता का काम
Source: Insta पिता की ख्वाहिश थी कि बेटे क्रिकेट में करियर बनाए। ऐसे में हार्दिक और क्रुणाल की ट्रेनिंग के वजह से फाइनेंस का बिजनेस बंद कर वडोदरा शिफ्ट हो गए थे।
शिफ्ट
Source: Insta कुछ समय बाद वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ गया था। परिवार वडोदरा जिले के गोरवा क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था।
किराए पर रहते थे
Source: Insta बचपन तंगी में बीता मगर हार्दिक ने कभी हार नहीं मानी। 2013 में बड़ौदा की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया।
डेब्यू
Source: Insta इसके बाद 2015 में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का साथ मिला। उन्हें 10 लाख रुपए में खरीदा गया था। इसके बाद हार्दिक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मौका
Source: Insta
आईपीएल में धमाल मचाने के बाद 2016 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए उनका भारतीय टीम में चयन हो गया था।
भारतीय टीम में भी
Source: Insta ईशान किशन की रूमर्ड GF की 10 तस्वीरें
Click Here