LIVE HINDUSTAN
Cricket IPL इतिहास के 6 सबसे बड़े टीम टोटल
आईपीएल के 18वें सीजन का दूसरा मैच रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया।
मैच
Source: Insta
सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन के शानदार शतक से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए।
शानदार शतक
Source: Insta
मैच में सनराइजर्स ने राजस्थान को करारी शिकस्त दी। राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी।
शिकस्त
Source: Insta पिछले सीजन की तरह इसबार भी सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने धुंआधार बल्लेबाजी की। पिछले सीजन का उच्चतम टीम टोटल भी सनराइजर्स ने ही बनाया था।
धुंआधार
Source: Insta
हम आपको आईपीएल इतिहास के बीते 5 सबसे बड़े टीम टोटल (रविवार के मैच के अलावा) बता रहे हैं। खास बात ये है कि इनमें से चार तो एक ही टीम के नाम है।
जानिए
Source: Insta सनराइजर्स हैदराबाद ने बीते सीजन आरसीबी के खिलाफ 15 अप्रैल को 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे।
अबतक का उच्चतम
Source: Insta वहीं बीते साल ही सनराइजर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन का टीम टोटल खड़ा कर दिया था।
277 रन भी
Source: Insta कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते साल ही विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे।
272 रन केकेआर
Source: Insta सनराइजर्स हैदराबाद ने बीते साल ही दिल्ली के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बना डाले थे।
266 रन सनराइजर्स
Source: Insta
वहीं 2024 से पहले आईपीएल का सबसे बड़ा टीम टोटल आरसीबी ने अपने नाम किया था। टीम ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना डाले थे।
263 आरसीबी
Source: Insta IPL में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज
Click Here