सिर्फ दोस्त या प्रॉपर गर्लफ्रेंड, चहल संग महवश का ये कैसा रिश्ता?
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का नाम बीते काफी समय से जोड़ा जा रहा है।
चहल और महवश
Pic Credit: Social Media
अब आरजे महवश ने एक पोस्ट शेयर की है, जिससे फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने अपने रिश्ते को पक्का कर दिया है।
शेयर की पोस्ट
Pic Credit: Social Media
दरअसल, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल के एक मैच में आरजे महवश भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं।
मैच देखने पहुंचीं
Pic Credit: Social Media
उन्हें युजवेंद्र चहल की टीम को सपोर्ट करते देखा गया। जब चहल ने एक कैच पकड़ा था तो आरजे महवश खुशी मनाती हुई देखी गईं।
चहल और उनकी टीम को किया चीयर
Pic Credit: Social Media
इतना ही नहीं, मैच समाप्त होने के बाद आरजे महवश ने चहल संग स्टेडियम में फोटो ली और उसे अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया।
शेयर की तस्वीर
Pic Credit: Social Media
आरजे महवश की उस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने कमेंट किया। साथ ही चहल और महवश ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा किया। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह सब वायरल हो गया।
चहल ने किया कमेंट
Pic Credit: Social Media
चहल ने महवश की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'तुम लोग मेरी रीढ़ हो। मुझे हमेशा सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया।'
तुम लोग मेरी रीढ़ हो
Pic Credit: Social Media
चहल के इस कमेंट से फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। कुछ लोग तो रिश्ता कन्फर्म भी मान रहे हैं और कह रहे हैं कि चहल और महवश एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो महवश को भाभी-2 भी बुलाना शुरू कर दिया है।
फैंस लगा रहे कयास
Video Credit: Social Media
हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स का एक और धड़ा है जो कह रहा है कि चहल और महवश सिर्फ अच्छे दोस्त हो सकते हैं। इनके बीच गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का रिश्ता हो ऐसा जरूरी नहीं है। चहल और महवश एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल कयासों का बाजार गर्म है।
सिर्फ दोस्त भी हो सकते हैं
Pic Credit: Social Media
LSG के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की वाइफ संग 10 रोमांटिक तस्वीरें