By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 23, 2025

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

KKR के मालिकों के बच्चे कहां तक पढ़े हैं

आईपीएल की दमदार टीम केकेआर के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला हैं। दोनों ही टीम के साथ हमेशा खड़े रहते हैं।

KKR

Instagram: juhichawlafans

केकेआर मालिकों के बच्चे भी आईपीएल के कई खास मौकों पर दिखते हैं। शाहरुख के बच्चे सुहाना, आर्यन और जूही की बेटी जान्हवी मेहता।

बच्चे

Instagram: juhichawla

आज हम आपको बताते हैं दोनों ही स्टार्स और मालिकों के बच्चे कहां तक पढ़े हैं। दोनों ने किस विषय में पढ़ाई की है।

कहां तक पढ़े हैं

Instgram: Aryankhan

आर्यन खान ने शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी स्कूल से की है। हाईस्कूल पढ़ने के लिए आर्यन इंग्लैंड के सेवेनओक्स स्कूल चले गए।

आर्यन खान

Instgram: Aryankhan

इसके बाद आर्यन ने कैलिफोर्निया के यूएससी स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में डिग्री हासिल की।

ग्रेजुएशन

Instgram: Aryankhan

आर्यन ने कभी खुशी कभी गम में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था। अब आर्यन बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रखेंगे। उनकी पहली सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड होगी।

काम

Instgram: Aryankhan

भाई आर्यन से 3 साल छोटी सुहाना खान ने भी अपनी शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी स्कूल से ही की। 

सुहाना खान

instagram: suhanakhan

सुहाना ने लंदन के ऑर्डिंगली कॉलेज से आगे की पढ़ाई की और फिर न्यूयॉर्क के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स में ड्रामा की ग्रेजुएशन की डिग्री ली।

लंदन में पढ़ाई

instagram: suhanakhan

सुहाना खान ने फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। सुहाना एक्ट्रेस होने के साथ फैशन स्टार भी हैं। उनके लुक्स कमाल के होते हैं।

डेब्यू

instagram: suhanakhan

जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता आईपीएल ऑक्शन में पहुंची थीं और उनकी सादगी पर लोग फिदा हो गए थे। वैसे वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

जाह्नवी मेहता

Instahram: juhichawla

जाह्नवी ने भी अपनी शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी स्कूल से की है। आगे की पढ़ाई के लिए वह लंदन के चार्टर हाउस बोर्डिंग स्कूल गईं।

स्कूलिंग

Instahram: juhichawla

जाह्नवी ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया। इस दौरान उन्होंने अच्छे मार्क्स हासिल किए थे। जूही ने फैंस संग ये खबर शेयर की थी।

ग्रेजुएशन

Instahram: juhichawla

ये हैं नीतू कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, ऋषि नहीं इस हीरो संग दी बड़ी हिट

Click Here