By Mohit
PUBLISHED April 5, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

मंडप पर क्यों गुस्सा थीं रहाणे की वाइफ?

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं।

दो बच्चे

Source: Insta

आज हम आपको अंजिक्य की वाइफ राधिका धोपावकर से मिलवा रहे हैं साथ ही ये भी जानकारी देंगे कि शादी के मंडप पर ऐसा क्या हुआ था कि वे गुस्सा हो गईं थीं?

जानिए

Source: Insta

अंजिक्य और राधिका बचपन के दोस्त हैं। दोनों स्कूल के दिनों से ही एक दूसरे को जानते थे।

बचपन से साथ

Source: Insta

साल 2014 में इस कपल ने शादी कर ली थी। शादी वाले दिन जब अंजिक्य मंडप पर पहुंचे थे तो टी-शर्ट और जींस पहना हुआ था।

टी-शर्ट और जींस

Source: Insta

अंजिक्य को इस लुक में देखने के बाद राधिका को काफी गुस्सा भी आया था। अंजिक्य ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था।

जिक्र

Source: Insta

अंजिक्य ने इंटव्यू में बताया था कि 'वयस्त होने के वजह से मुझे खरीदारी करने का समय नहीं मिल सका था। मुझे लगा कि कपड़े शायद लड़की वाले देंगे।'

व्यस्त थे

Source: Insta

क्रिकेटर ने बताया था 'ऐसा नहीं हुआ और मैं जींस और टी-शर्ट पहनकर ही शादी करने पहुंच गया।'

पहनकर

Source: Insta

अंजिक्य रहाणे ने बताया था कि 'जब मैं वहां पहुंचा, तो हर कोई घूर-घूरकर देख रहा था और राधिका भी काफी नाराज दिख रही थीं, तब मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ।'

घूर-घूरकर 

Source: Insta

आपको बता दें कि अंजिक्य और राधिका अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं।

दूर

Source: Insta

राधिका अक्सर स्टेडियम पहुंचकर रहाणे और उनकी टीम को चीयर करते हुए नजर आती रहती हैं।

अक्सर

Source: Insta

हार्दिक ने एक ही लड़की से दो बार की थी शादी

Click Here