LIVE HINDUSTAN
Cricket IPL: पिछले 10 सीजन में इतनी बार 200 प्लस
आईपीएल टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है। आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा।
नया सीजन
Source: Insta
दर्शकों को इसबार भी ज्यादा से ज्यादा मैच में 200 प्लस टीम टोटल देखने की उम्मीद है।
उम्मीद
ऐसे में आज हम आपको आईपीएल के पिछले 10 सीजन में कितनी बार 200+ टोटल बनाए गए हैं इसबारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं।
जानिए
साल 2015 में कुल 7 बार 200+ का टोटल बनाया गया था। वहीं 2016 में ये आंकड़ा 6 पर अटक गया था।
2015
Source: Insta
बात करें 2017 की तो 7 बार 200+ का टोटल बनाया गया था। साल 2018 में कुल 15 बार।
2017 और 2018
Source: Insta 2019 में 11 बार 200+ का टोटल बना था तो 2020 में कुल 13 बार ऐसा देखने को मिला।
2019 और 2020
Source: Insta 2021 में दर्शकों ने 9 बार 200+ का टोटल देखा था तो 2022 में कुल 18 बार।
2021 और 2022
Source: Insta आईपीएल 2023 में कुल 37 बार 200+ का टोटल देखा गया था तो पिछले साल यानी 2024 में ये आंकड़ा 41 पर पहुंच गया।
2023 और 2024
Source: Insta आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था।
पिछला सीजन
Source: Insta
इस मैच में सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे।
287 रन बनाए थे
Source: Insta IPL के ये 6 रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन!
Click Here