By Mohit
PUBLISHED March 31, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

साईं किशोर की वाइफ संग रोमांटिक तस्वीरें

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और साई किशोर के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली थी।

गर्मागर्मी

Source: Insta

ऐसे में साई किशोर की जमकर चर्चा हो रही है। मैच के बाद किशोर ने कहा था कि वे और हार्दिक बेहद करीबी दोस्त हैं मगर मैदान पर एक दूसरे के प्रतिद्वंदी।

करीबी दोस्त

Source: Insta

आज हम आपको साई किशोर की पर्सनल लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं। आपको बता दें कि साई शादीशुदा हैं।

पर्सनल लाइफ

Source: Insta

साई किशोर की वाइफ का नाम अनमोल किरण है। इस कपल ने 2022 में शादी कर ली थी।

2022 में शादी

Source: Insta

दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत चेन्नई में हुई थी। दोनों की जान पहचान कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी।

मुलाकात

Source: Insta

पहले दोस्ती हुई फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हुई। अनमोल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

पेशा

Source: Insta

अनमोल अक्सर आईपीएल के दौरान स्टेडियम पहुंचकर साई किशोर और उनकी टीम को चीयर करते हुए नजर आती रही हैं।

अक्सर

Source: Insta

साई किशोर की वाइफ फैशन और ग्लैमर के मामले में भी काफी आगे नजर आती हैं। वे अपनी फिटनेस पर भी खासा ध्यान देती हैं।

फिटनेस

Source: Insta

अनमोल को घूमना-फिरना काफी पसंद है। ऐसे में साई किशोर को जब भी क्रिकेट से फुर्सत मिलती है तो वे इस शौक के लिए भी वक्त निकाल लेते हैं।

फुर्सत

Source: Insta

साई किशोर और अनमोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अनमोल अक्सर साई संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

एक्टिव

Source: Insta

क्रिकेट के मैदान से परे अनमोल साई किशोर का हर तरह से साथ देती हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद ये तो साफ पता चलता है।

बॉन्ड

Source: Insta

IPL 2025: अबतक ये खिलाड़ी रातों-रात हुए मशहूर

Click Here