By Mohit
PUBLISHED March 15, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

केएल नहीं बल्कि ये बनाए गए DC के कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपने कप्तान के नाम का एलान कर दिया है।

एलान

Source: Insta

ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंपी गई है। 31 वर्षीय अक्षर 2019 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे।

कमान सौंपी

Source: Insta

फ्रेंचाइजी ने उन्हें 16.50 करोड रुपए में रिटेन किया था। अक्षर को आईपीएल में कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं।

अनुभव कम

Source: Insta

आपको बता दें कि केएल राहुल भी दिल्ली टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वे टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

कमान

Source: Insta

अक्षर के लिए ये साल बेहद खास रहा है। साल की शुरुआत में वे भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान भी नियुक्त किए गए थे।

उप-कप्तान

Source: Insta

अक्षर के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो वे अबतक कुल 150 मैच खेल चुके हैं।

करियर

Source: Insta

इस दौरान 21.47 की औसत से कुल 1653 रन बना चुके हैं। वहीं कुल 123 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

कुल रन

Source: Insta

इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो अक्षर कुल 14 टेस्ट मैच, 68 वनडे मैच और 71 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

इंटरनेशनल

Source: Insta

इस दौरान टेस्ट में 55 विकेट और 646 रन, वनडे में 72 विकेट और 783 रन और टी-20 में 71 विकेट और 535 रन बना चुके हैं।

विकेट

Source: Insta

पर्सनल लाइफ की बात करें तो अक्षर शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता हैं।

पर्सनल लाइफ

Source: Insta

धोनी की फैमिली संग 10 तस्वीरें

Click Here