By Vimlesh Kumar Bhurtiya
PUBLISHED April 10, 2025

LIVE HINDUSTAN
Sports

क्यों दूसरी टीमों से अलग है गुजरात टाइटंस, 5 वजहें

बुधवार को आईपीएल के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है।

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को हराया

Pic Credit: Social Media

इस टीम ने अभी तक आईपीएल 2025 के पांच मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत मिली है और 8 अंकों के साथ यह टीम टॉप पर है।

4 मैच जीत चुकी है टीम

Pic Credit: Social Media

गुजरात टाइटंस का फैन बेस भले ही कम हो, लेकिन यह टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। जो टीम आईपीएल के शुरुआत में उतनी मजबूत नहीं मानी जा रही थी अब फील्ड पर सबसे मजबूत दिख रही है।

काफी मजबूत टीम 

Pic Credit: Social Media

गुजरात टाइटंस की टीम में ऐसा क्या है, जो उसे आईपीएल की और दूसरी टीमों से अलग बनाता है, आइए आपको बताते हैं।

इस टीम को अलग बनाने वाली वजहें

Pic Credit: Social Media

गुजरात टाइटंस के पास टॉप आर्डर में तीन ऐसे बल्लेबाज हैं, जो मैच को एकतरफा जिताने की काबिलियत रखते हैं। ये तीनों बल्लेबाज 10-20 गेंद में 30-40 रन बनाने के बजाए लंबी पारी खेल जाते हैं। शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और जोस बटलर का इनफॉर्म टॉप आर्डर इसे दूसरी टीम से अलग बनाता है।

इनफॉर्म टॉप आर्डर

Pic Credit: Social Media

गुजरात के पास स्ट्रॉन्ग मिडिल आर्डर बल्लेबाजी है। टॉप आर्डर के फेल होने पर बीच के ओवरों में ये बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान इस टीम को मध्यक्रम में खास मजबूती प्रदान करते हैं और दूसरी टीमों से अलग बनाते हैं।

स्ट्रॉन्ग मिडिल आर्डर

Pic Credit: Social Media

यह टीम वाशिगंटन सुंदर का सटीक इस्तेमाल कर रही है। ठीक वैसे ही जैसे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अक्षर पटेल का उपयोग किया था। टॉप आर्डर के आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने आते हैं जो अब तक टीम के लिए एक्स फैक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। दूसरी टीमों के पास इस तरह का एक्स फैक्टर नहीं है।

वाशिंगटन सुदंर का सटीक इस्तेमाल

Pic Credit: Social Media

राशिद खान की गेंदबाजी इस सीजन अच्छी नहीं रही है, लेकिन बल्लेबाजी में वे टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। 8-10 गेंदों में 25-30 रनों की पारी खेलकर राशिद खान टीम को मजबूत स्थिति में ले जाते हैं।

राशिद खान की बल्लेबाजी

Pic Credit: Social Media

इस टीम को सबसे ज्यादा मजबूती इसके गेंदबाज प्रदान करते हैं। मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से आग उगल रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा भी फॉर्म में आ गए हैं। ईशांत शर्मा और अरशद खान भी शानदार गेंदबाजी करते हैं। साईं किशोर की गेंदबाजी को अब तक बल्लेबाज ठीक से समझ ही नहीं पाए हैं। आशीष नेहरा की कोचिंग और गाइडेंस भी इस टीम को मजबूती प्रदान करती है।

धारदार गेंदबाजी

Video Credit: Social Media

रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले IPL के पहले कप्तान

Click Here