By Mohit
PUBLISHED April 11, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

गायकवाड़ उम्र में धोनी से इतने छोटे

चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी आईपीएल के 18वें सीजन में कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।

एकबार फिर

Source: Insta

टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड इंजरी के कारण आईपीएल के 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं।

बाहर हुए

Source: Insta

धोनी 43 सल के हैं और लंबे समय तक चेन्नई की कप्तानी कर चुके हैं। फैन्स एकबार फिर धोनी को पुरानी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए देख खुश होंगे।

पुरानी जिम्मेदरी

Source: Insta

धोनी आखिरी बार आईपीएल 2023 में चेन्नई की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। तब टीम ने आईपील खिताब भी अपने नाम किया था।

आखिरी बार कप्तानी

Source: Insta

आज हम आपको धोनी के टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू के वक्त ऋतुराज गायकवाड की उम्र कितनी थी इसकी जानकारी दे रहे हैं।

काफी छोटे हैं गायकवाड़

Source: Insta

धोनी ने 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

धोनी का इंटरनेशनल डेब्यू

Source: Insta

धोनी की उम्र तब 25 साल 4 महीने 25 दिन थी। वहीं गायकवाड़ तब 10 साल के भी नहीं थे।

10 साल के भी नहीं थे

Source: Insta

गायकवाड़ की डेट ऑफ बर्थ 31 जनवरी 1997 है। धोनी के टी-20 डेब्यू के वक्त गायकवड़ की उम्र 9 साल 10 महीने थी।

डेट ऑफ बर्थ 

Source: Insta

आपको बता दें कि गायकवाड़ की उम्र अब 28 साल है और वे धोनी से 15 साल छोटे हैं।

धोनी से इतने साल छोटे 

Source: Insta

धोनी अबतक कुल 269 आईपीएल मैच खेल चुके हैं तो गायकवाड़ ने 71 मैच खेले हैं। 

खेल चुके हैं इतने मैच

Source: Insta

इन 5 विंडीज क्रिकेटरों की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत

Click Here