By Mohit
PUBLISHED March 30, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

IPL 2025: ये खिलाड़ी रातों-रात हुए मशहूर

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है। इस लीग ने टीम इंडिया को कई स्टार प्लेयर्स दिए हैं।

कई प्लेयर्स

Source: Insta

आज हम आपको आईपीएल 2025 में अपने दमदार खेल के जरिए रातों-रात मशहूर हुए कुछ प्लेयर्स की जानकारी दे रहे हैं।

रातों-रात

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 66 रन की पारी खेली थी।

आशुतोष

Source: Insta

210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के एक समय 65 रन पर आधे बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे।

मुश्किल हालात थे

Source: Insta

कप्तान ने आशुतोष को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा। जीत की संभावना सिर्फ 5 फीसदी थी मगर आशुतोष ने मैच का रुख ही बदल दिया था।

पलट दिया मैच

Source: Insta

इस मैच में आशुतोष का भरपूर साथ विपराज निगम ने दिया था। उन्होंने 15 गेंद में 39 रन की पारी खेली।

विपराज भी चमके

Source: Insta

यही नहीं विपराज निगम ने बल्ले के अलावा गेंदबाजी में भी दम दिखाया था। उन्होंने इस मैच में एक विकेट भी हासिल की थी।

विकेट भी मिली

Source: Insta

मुंबई इंडियंस के प्लेयर विग्नेश पुथुर ने तो अपने आईपीएल डेब्यू में ही धमाल मचा दिया। 

विग्नेश

Source: Insta

उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 23 मार्च को खेले गए मैच में 32 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए थे।

 चेन्नई के खिलाफ

Source: Insta

विग्नेश पुथुर की गेंदबाजी से एमएस धोनी भी प्रभावित हो गए थे। धोनी ने मैच के बाद विग्नेश से बातचीत भी की।

धोनी भी प्रभावित

Source: Insta

जडेजा के नाम है IPL का ये अनोखा डबल रिकॉर्ड

Click Here