By Mohit
PUBLISHED March 24, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

SRH Vs RR: ऐसा था मालकिन काव्या का अंदाज

आईपीएल के 18वें सीजन के दूसरे मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत हुई।

भिड़ंत

Photo: SRH/Insta

मैच में सनराइजर्स ने राजस्थान को करारी शिकस्त दी। पिछले सीजन की तरह इसबार भी सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने धुंआधार बल्लेबाजी की।

धुंआधार

Photo: SRH/Insta

मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन जमकर टीम को चीयर करते हुए नजर आईं।

जमकर

Photo: SocialMedia

वहीं जब ईशान किशन ने शतक जड़कर मैदान पर दहाड़ लगाई तो काव्या की खुशी देखते ही बनी।

खुशी

Photo: SocialMedia

मैच के दौरान प्लेयर्स जब-जब छक्के-चौके उड़ा रहे थे तो काव्या स्टैंड्स में खुशी से झूम रही थीं।

झूम रही थीं

Photo: SocialMedia

सोशल मीडिया पर तो सनराइजर्स के चौकों-छक्कों से ज्यादा काव्या मारन की स्माइल ने महफिल लूट ली।

महफिल लूट ली

Photo: SocialMedia

यही नहीं जब ट्रेविस हेड ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर 105 मीटर का छक्का जड़ा तो काव्या खुशी के मारे उछल पड़ीं।

उछल पड़ीं

Photo: SocialMedia

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन के शानदार शतक से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। 

जीत

Photo: SocialMedia

राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी। इस तरह सनराइजर्स की 44 रन से जीत हुई।

जीत का अंतर

Photo: SocialMedia

आपको बता कि सनराइजर्स ने बीते साल आईपीएल का फाइनल मैच खेला था मगर केकेआर से शिकस्त मिली थी।

बीते साल

Photo: SocialMedia

इन वजहों से याद किया जाएगा IPL का ओपनिंग मैच

Click Here