By Mohit
PUBLISHED April 1, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

तीक्षणा की वाइफ संग 10 रोमांटिक तस्वीरें

राजस्थान रॉयल्स के स्टार पेसर महीशा तीक्षणा 2025 की शुरुआत में ही शादी के बंधन में बंधे हैं। तीक्षणा ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड को अपना जीवनसाथी चुना।

जीवनसाथी

Source: Insta

तीक्षणा की वाइफ का नाम अर्थिका योनाली है। वे बला की खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।

ग्लैमरस

Source: Insta

वे अक्सर अर्थिका संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिनमें इस कपल का स्पेशल बॉन्ड साफ नजर आता है।

रोमांटिक

Source: Insta

पेशे से एयर होस्टेस अर्थिका फैशन ट्रेंड को अच्छे से फॉलो करती हैं और घूमने-फिरने का काफी शौक रखती हैं।

शौक

Source: Insta

आपको बता दें कि महीश तीक्षणा बीते साल चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने अर्थिका को एमएस धोनी से मिलवाया था।

बीते साल

Source: Insta

अर्थिका तीक्षणा और उनकी टीम को चीयर करने के लिए अक्सर स्टेडियम में मौजूद रहती हैं।

चीयर

Source: Insta

महीश प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी अच्छे से संभाल रहे हैं।

संभाल रहे

Source: Insta

महीश को जब भी क्रिकेट से फुर्सत मिलती है तो वाइफ को अलग-अलग जगह पर घूमाना-फिराना पसंद करते हैं।

फुर्सत

Source: Insta

अर्थिका भी बतौर वाइफ महीश तीक्षणा का हर कदम पर साथ देती हैं। इन तस्वीरों से ये साफ नजर आता है।

हर कदम साथ

Source: Insta

बता दें कि 24 वर्षीय महीश अबतक 2 टेस्ट मैच, 52 वनडे मैच, 60 टी-20 इंटरनेशनल और 30 आईपीएल मैच खेल चुके हैं।

करियर

Source: Insta

अबतक कितने विदेशी कप्तान IPL ट्रॉफी जीते हैं?

Click Here