By Mohit
PUBLISHED April 6, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

IPL का कोच जो शराब का करता है कारोबार

पंजाब किंग्स टीम के हेड कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं।

हेड कोच

Source: Insta

रिकी पोंटिंग क्रिकेट के जरिए तो मोटी कमाई करते ही हैं साथ ही शराब के कारोबार से भी पैसा कमा रहे हैं।

कारोबार

Source: Insta

क्रिकेट की अलग-अलग लीग में बतौर कोच अपनी सेवाएं दे रहे पोंटिंग ने 2020 में अपना वाइन ब्रांड शुरू किया था।

ब्रांड

Source: Insta

पूर्व दिग्गज के वाइन ब्रांड का नाम 'पोंटिंग वाइंस' है। पोंटिंग ने इसे 2023 में भारत में भी लॉन्च किया था।

लॉन्च

Source: Insta

वाइन बिजनेस में उनका साथ मशहूर वाइनमेकर बेन रिग्स ने दिया। दोनों पार्टनरशिप में इस काम को कर रहे हैं।

पार्टनरशिप

Source: Insta

आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग 7 साल तक दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे थे मगर इस साल पंजाब किंग्स से जुड़े हैं।

नई टीम से जुड़े

Source: Insta

आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग ने 2003 से 2011 तक ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की थी। 

कप्तानी

Source: Insta

वे दो बार लगातार 2003 और 2007 का वनडे वर्ल्ड कप बिना कोई मैच हारे जीतने में सफल रहे थे।

सफल

Source: Insta

2011 के वर्ल्ड कप में भी पोंटिंग टीम के कप्तान थे, पर टीम क्वार्टर फाइनल में ही खिताब की रेस से बाहर हो गई थी।

2011 में भी

Source: Insta

पोंटिंग ने अपने करियर में कुल 168 टेस्ट मैच, 375 वनडे मैच, 17 टी-20 और 10 आईपीएल मैच खेले। 

ओवरऑल

Source: Insta

क्या काम करती हैं पंजाब किंग्स के कप्तान की सिस्टर?

Click Here