LIVE HINDUSTAN
Cricket IPL का कोच जो शराब का करता है कारोबार
पंजाब किंग्स टीम के हेड कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं।
हेड कोच
Source: Insta
रिकी पोंटिंग क्रिकेट के जरिए तो मोटी कमाई करते ही हैं साथ ही शराब के कारोबार से भी पैसा कमा रहे हैं।
कारोबार
Source: Insta
क्रिकेट की अलग-अलग लीग में बतौर कोच अपनी सेवाएं दे रहे पोंटिंग ने 2020 में अपना वाइन ब्रांड शुरू किया था।
ब्रांड
Source: Insta पूर्व दिग्गज के वाइन ब्रांड का नाम 'पोंटिंग वाइंस' है। पोंटिंग ने इसे 2023 में भारत में भी लॉन्च किया था।
लॉन्च
Source: Insta
वाइन बिजनेस में उनका साथ मशहूर वाइनमेकर बेन रिग्स ने दिया। दोनों पार्टनरशिप में इस काम को कर रहे हैं।
पार्टनरशिप
Source: Insta आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग 7 साल तक दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे थे मगर इस साल पंजाब किंग्स से जुड़े हैं।
नई टीम से जुड़े
Source: Insta आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग ने 2003 से 2011 तक ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की थी।
कप्तानी
Source: Insta वे दो बार लगातार 2003 और 2007 का वनडे वर्ल्ड कप बिना कोई मैच हारे जीतने में सफल रहे थे।
सफल
Source: Insta
2011 के वर्ल्ड कप में भी पोंटिंग टीम के कप्तान थे, पर टीम क्वार्टर फाइनल में ही खिताब की रेस से बाहर हो गई थी।
2011 में भी
Source: Insta पोंटिंग ने अपने करियर में कुल 168 टेस्ट मैच, 375 वनडे मैच, 17 टी-20 और 10 आईपीएल मैच खेले।
ओवरऑल
Source: Insta क्या काम करती हैं पंजाब किंग्स के कप्तान की सिस्टर?
Click Here