By Mohit
PUBLISHED March 23, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

इन वजहों से याद रहेगा IPL का ओपनिंग मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शनिवार (22 मार्च) को हुए IPL-18 के ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज की।

जीत

Source: Insta

कोलकाता ने 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

टारगेट

Source: Insta

IPL 2025 का ओपनिंग मैच आरसीबी की जीत के अलावा और भी कई लम्हों के लिए याद किया जाएगा।

याद

Source: Insta

आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच के साथ अपने टी-20 करियर में 400 मैच पूरे कर लिए।

400 मैच पूरे

Source: Insta

ओपनिंग सेरेमनी में केकेआर के मालिक और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, विराट कोहली और रिंकू सिंह ने डांस भी किया।

डांस

Source: Insta

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रेया घोषाल ने ओपनिंग सेरेमनी में धमाकेधार परफार्मेंस दी।

श्रेया घोषाल

Source: Insta

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग गाने पर डांस किया।

दिशा का डांस

Source: Insta

पंजाबी सिंगर करन औजला ने अपने सुपरहिट गानों से सभी का खूब मनोरंजन किया।

औजला का धमाल

Source: Insta

13वें ओवर की आखिरी बॉल पर कोहली ने चौका लगाया और इसके बाद एक फैन मैदान में घुस गया और विराट के पैर छुए।

पैर छुए

Source: Insta

IPL 2025: सभी टीमों के सबसे उम्रदराज प्लेयर्स

Click Here