By Mohit
PUBLISHED April 8, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

खास किस्म की डाइट लेते हैं मोहम्मद सिराज

गुजरात टाइटन्स टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल के 18वें सीजन में धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। वे अबतक 4 मैच में 9 विकेट चटका चुके हैं।

फॉर्म में हैं सिराज

Source: Insta

आज हम आपको सिराज के खास डाइट प्लान की जानकारी दे रहे हैं जो कि उन्हें फिट रखने में मदद करती है।

फिट रखने में मदद

Source: Insta

31 वर्षीय सिराज ब्रेकफास्ट में अंडे, ब्रेड और ड्राई फ्रूट्स लेना पसंद करते हैं।

ब्रेकफास्ट में ये

Source: Insta

सिराज संतुलित हाई प्रोटीन डाइट लेना पसंद करते हैं। इस खास किस्म की डाइट में सलाद होता है।

प्रोटीन डाइट लेते हैं

Source: Insta

सिराज की डाइट में फल के अलावा नॉन वेज पकवान भी होते हैं। सिराज मटन खाना काफी पसंद करते हैं।

नॉन वेज के शौकीन

Source: Insta

सिराज की डाइट में चिकन भी शामिल रहता है। सिराज को हैरदाबादी बिरयानी भी पसंद है।

हैदराबादी बिरयानी

Source: Insta

हालांकि फिटनेस को बरकरार रखने के लिए वे बिरयानी बेहद कम ही खाते हैं। वे चिकन बिरयानी खाना पसंद करते हैं।

फिटनेस के वजह से बेहद कम

Source: Insta

खुद को फिट रखने के लिए सिराज मसालेदार चीजों का सेवन करने से बचते हैं।

मसालेदार नहीं खाते

Source: Insta

सिराज की डाइट में ब्लू बेरीज, केला और नट्स भी शामिल रहते हैं। ये डाइट उन्हें गेंदबाजी के दौरान चीते जैसी रफ्तार देती है।

चीते जैसी रफ्तार

Source: Insta

मोहम्मद सिराज के ओवरऑल करियर की बात करें तो वे अबतक 36 टेस्ट मैच, 44 वनडे मैच, 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच और 97 आईपीएल मैच खेल चुके हैं।

ओवरऑल करियर

Source: Insta

एमएस धोनी के माता-पिता से मिलिए

Click Here