By Mohit
PUBLISHED March 30, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

सिराज ने किया ऐसा आउट, देखते रह गए रोहित

आईपीएल के 18वें सीजन में शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस टीम की भिड़ंत हुई। मैच में गुजरात की टीम ने मुंबई को शिकस्त दी।

भिड़ंत

Source: Insta

गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन का टारेगट दिया। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी।

टारगेट

Source: Insta

मुंबई की ओर से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आउट किया।

आउट

Source: Insta

सिराज की लेंथ बॉल को रोहित शर्मा पिक नहीं कर सके और अपना विकेट दे बैठे।

लेंथ बॉल

Source: Insta

सिराज का रोहित को बोल्ड करना देखने लायक था। रोहित को एक पल को तो यकीन ही नहीं हुआ।

यकीन नहीं

Source: Insta

आपको बता दें कि पिछले मैच में भी रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित खाता तक नहीं खोल सके थे।

इससे पहले

Source: Insta

यह 18वीं बार था जब रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

18वीं बार

Source: Insta

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस अबतक आईपीएल में दो मैच खेल चुकी है जिसमें से एक में भी जीत नहीं मिली है।

दोनों मैच में हार

Source: Insta

रोहित के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो वे अबतक कुल 259 मैच खेल चुके हैं।

ओवरऑल

Source: Insta

रोहित अबतक 29.49 की औसत से कुल 6636 बना चुके हैं। वे कुल 2 शतक और 43 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं।

कुल रन

Source: Insta

ईशान किशन की रूमर्ड GF की 10 तस्वीरें

Click Here