LIVE HINDUSTAN
Cricket LSG के मालिक गोयनका की वाइफ से मिलिए
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक अरबपति बिजनेसमैन संजीव गोयनका अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं।
अक्सर
Source: Insta आज हम आपको संजीव गोयनका की वाइफ से मिलवा रहे हैं जिनका नाम प्रीति गोयनका है।
वाइफ
Source: Insta संजीव गोयनका ने 1980 में प्रीति से शादी की थी। ये अरेंज मैरिज थी।
अरेंज मैरिज की थी
Source: Insta प्रीति स्टाइल फाइल नाम की फैशन कंपनी की को-फाउंडर हैं। प्रीति ने 2002 में इस फैशन कंपनी की शुरुआत की थी।
को-फाउंडर
Source: Insta प्रीति गोयनका कई फैशन शोज और एग्जीबिशन करवा चुकी हैं। स्टाइल फाइल यंग डिजाइनर को भी अपनी कला को दिखाने के मौका देती है।
डिजाइनर
Source: Insta पेशे से इंटीरियर डिजाइनर प्रीति कई बड़े रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स का मैनेजमेंट देख चुकी हैं।
प्रोजेक्ट्स
Source: Insta एजुकेशन की बात करें तो प्रीति गोयनका ने अपनी स्कूली शिक्षा वेलहम्स गर्ल्स हाई स्कूल, देहरादून से पूरी की थी।
एजुकेशन
Source: Insta वहीं इसके बाद साउथ दिल्ली पॉलिटेक्निक से इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की।
डिजाइनिंग
Source: Insta संजीव गोयनका की वाइफ अक्सर आईपीएल मैच के दौरान अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं।
अक्सर
Source: Insta
प्रीति गोयनका दो बच्चों की मां हैं। बेटे का नाम शाश्वत और बेटी अवर्ना जैन है।
दो बच्चों की मां
Source: Insta क्रिकेटर जिनकी वाइफ भी हैं प्लेयर
Click Here