By Mohit
PUBLISHED April 11, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

पंजाब किंग्स की स्पोर्ट्स एंकर से मिलिए

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है। इन दिनों इसका 18वां सीजन खेला जा रहा है।

नया सीजन जारी

क्रिकेटर्स तो मशहूर होते ही हैं मगर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर भी अपने ग्लैमरस और चुलबुले अंदाज के जरिए सभी का ध्यान खींच लेती हैं।

चुलबुले अंदाज के जरिए 

Source: Insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर साहिबा बाली इस सीजन में पंजाब किंग्स टीम के साथ जुड़ी हुई हैं।

किंग्स टीम के साथ जुड़ी

Source: Insta

इस दौरान वे मैदान ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी टीम के खिलाड़ियों से जुड़ी हुई हैं। वे लगातार फैन्स और खिलाड़ियों से बातचीत कर दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं।

दर्शकों का मनोरंजन 

Source: Insta

साहिबा ने हाल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का इंटरव्यू लिया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

श्रेयस संग इंटरव्यू

Source: Insta

बला की खूबसूरत ये स्पोर्ट्स प्रेजेंटर आईपीएल ही नहीं बल्कि आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट कवर कर चुकीं हैं।

टूर्नामेंट कवर कर चुकीं 

Source: Insta

साहिबा ने साल 2017 में 'डीयर माया' फिल्म के जरिए डेब्यू किया था। वे शॉर्ट फिल्म 'जिया जाए' में भी काम कर चुकी हैं।

2017 में डेब्यू

Source: Insta

30 साल की ये एक्ट्रेस 1994 में कश्मीर में जन्मीं थी। हालांकि पढ़ाई दिल्ली में हुई है।

कश्मीर में जन्मीं थीं

Source: Insta

दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद साहिबा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फिर डरहम यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन ली।

एजुकेशन है इतनी

Source: Insta

साहिबा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालने पर पता चलता है कि उन्हें घूमने-फिरने और दोस्तों संग पार्टी करने का काफी शौक है।

घूमने की शौकीन

Source: Insta

पंजाब किंग्स के शशांक सिंह की GF से मिलिए

Click Here