आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है। इन दिनों इसका 18वां सीजन खेला जा रहा है।
नया सीजन जारी
क्रिकेटर्स तो मशहूर होते ही हैं मगर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर भी अपने ग्लैमरस और चुलबुले अंदाज के जरिए सभी का ध्यान खींच लेती हैं।
चुलबुले अंदाज के जरिए
Source: Insta
बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर साहिबा बाली इस सीजन में पंजाब किंग्स टीम के साथ जुड़ी हुई हैं।
किंग्स टीम के साथ जुड़ी
Source: Insta
इस दौरान वे मैदान ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी टीम के खिलाड़ियों से जुड़ी हुई हैं। वे लगातार फैन्स और खिलाड़ियों से बातचीत कर दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं।
दर्शकों का मनोरंजन
Source: Insta
साहिबा ने हाल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का इंटरव्यू लिया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
श्रेयस संग इंटरव्यू
Source: Insta
बला की खूबसूरत ये स्पोर्ट्स प्रेजेंटर आईपीएल ही नहीं बल्कि आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट कवर कर चुकीं हैं।
टूर्नामेंट कवर कर चुकीं
Source: Insta
साहिबा ने साल 2017 में 'डीयर माया' फिल्म के जरिए डेब्यू किया था। वे शॉर्ट फिल्म 'जिया जाए' में भी काम कर चुकी हैं।
2017 में डेब्यू
Source: Insta
30 साल की ये एक्ट्रेस 1994 में कश्मीर में जन्मीं थी। हालांकि पढ़ाई दिल्ली में हुई है।
कश्मीर में जन्मीं थीं
Source: Insta
दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद साहिबा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फिर डरहम यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन ली।
एजुकेशन है इतनी
Source: Insta
साहिबा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालने पर पता चलता है कि उन्हें घूमने-फिरने और दोस्तों संग पार्टी करने का काफी शौक है।