पंजाब किंग्स के स्टार बैटर शशांक सिंह ने आईपीएल के 18वें सीजन के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स किंग्स के खिलाफ 36 गेंद में 52 रन की पारी खेली।
जबरदस्त खेल दिखाया
Source: Insta
शशांक 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। ऐसे में शाशांक की जमकर तारीफ हुई।
जमकर तारीफ मिली
Source: Insta
ये खिलाड़ी इन दिनों पर्सनल लाइफ के वजह से भी चर्चा में है। आज हम आपको शशांक की गर्लफ्रेंड से मिलवा रहे हैं जो कि बला की खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।
ग्लैमरस हैं गर्लफ्रेंड
Source: Insta
शशांक अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड का नाम महक है।
नाम है महक
Source: Insta
शशांक और महक लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। महक आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम पहुंचकर शशांक और उनकी टीम को जमकर चीयर कर रही हैं।
करती हैं चीयर
Source: Insta
आईपीएल के दौरान महक पंजाब किंग्स के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे माहवेश संग नजर आ रही हैं।
माहवेश संग नजर
Source: Insta
यही नहीं महक ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर शशांक का एक वीडियो शेयर किया था जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया था कि शशांक ही उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं।
शशांक ही हैं फेवरेट
Source: Insta
महक को स्विमिंग करना काफी पसंद है। वे समुद्र की गहराई में जाना पसंद करती हैं।
गोते लगाना पसंद
Source: Insta
महक ने ये जानकारी खुद हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। महक जब 15 साल की थीं तो पहली बार समुद्र में गोते लगाने की कोशिश की थी मगर असफल रही थीं।
पहली बार 15 साल की थीं तब
Source: Insta
24 की उम्र में हाल में महक ने एकबार फिर समुद्र में गोते लगाए जिसमें वे सफल रहीं।
9 साल बाद फिर से
Source: Insta
धोनी के टी20 डेब्यू के वक्त इतनी थी गायकवाड़ की उम्र