LIVE HINDUSTAN
Cricket IPL के बीच पुराने काम पर लौटा ये प्लेयर!
कोलकाता नाइड राइडर्स टीम के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती कभी बतौर आर्किटेक्ट काम करते थे।
आर्किटेक्ट
Source: Insta
आईपीएल के 18वें सीजन में चक्रवर्ती अबतक 4 मैच में कुल 6 विकेट चटका चुके हैं। इस बीच खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
शेयर
Source: Insta
आईपीएल के बीच थोड़ा समय निकालकर चक्रवर्ती अपने पुराने काम पर वापस लौट चुके हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी।
वापस लौटे
Source: Insta वरुण ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा - 'आर्किटेक्ट रिपोर्टिंग। वापस अपने पुराने मैदान पर, एक क्लाइंट साइट विजिट।'
कैप्शन
Source: Insta
आपको बता दें कि चक्रवर्ती ने क्रिकेटर बनने के लिए आर्किटेक्ट की नौकरी छोड़ दी थी।
करते थे नौकरी
Source: Insta टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 फार्मैट में खेलने वाले चक्रवर्ती आज करोड़ों में कमाई करते हैं।
करोड़ों में कमाई
Source: Insta आपको बता दें कि चक्रवर्ती ने 30 से 40 बार भारतीय टीम के लिए ट्रायल दिया था पर किसी एक में भी सिलेक्ट नहीं हुए थे।
सिलेक्ट नहीं होते थे
Source: Insta परेशान होकर क्रिकेट ही छोड़ दिया था। आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन किया और नौकरी ज्वाइन कर ली थी।
ज्वाइन
Source: Insta कुछ टाइम बाद नौकरी में मन नहीं लगा तो इसे छोड़ फिर से क्रिकेट खेलने लगे थे।
दोबारा
Source: Insta
26 की उम्र में क्रिकेट में वापसी के बाद 2018 में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वापसी
Source: Insta LSG के मालिक संजीव गोयनका की वाइफ से मिलिए
Click Here