LIVE HINDUSTAN
Cricket सुनील नरेन की वाइफ की 10 दिलकश तस्वीरें
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जबरदस्त परफार्मैंस दी।
जबरदस्त परफार्मैंस
Source: Insta
नरेन ने तीन विकेट तो चटकाए ही साथ ही 18 गेंद पर 44 रन की पारी भी खेली। मैच देखने नरेन की वाइफ अंजेलिया सुचित भी स्टेडियम में मौजूद थीं।
वाइफ थीं मौजूद
Source: Insta
वे पति को जमकर चीयर करती हुई नजर आईं। अंजेलिया बला की खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थीं।
ग्लैमरस लगीं
Source: Insta अंजेलिया अक्सर स्टेडियम पहुंचकर पति और उनकी उनकी टीम को इस तरह चीयर करते हुए नजर आती रहती हैं।
पहले भी कई बार
Source: Insta
बेहद फिट अंजेलिया को पार्टीज में भी देखा जाता है। उन्हें घूमने-फिरने का काफी शौक है। नरेन को जब भी समय मिलता है तो वे इस शौक को पूरा भी करते हैं।
घूमने की भी शौकीन
Source: Insta अंजेलिया और नरेन ने साल 2020 में शादी की थी। नरेन की वाइफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
काफी एक्टिव रहती हैं
Source: Insta वे अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती हैं जिन्हें फैन्स काफी पसंद भी करते हैं।
शेयर करती रहती हैं
Source: Insta अंजेलिया पर हर तरह का आउटफिट बेमिसाल लगता है। वे बिकिनी तस्वीरें शेयर करने से भी पीछे नहीं हटती हैं।
हर तरह का आउटफिट
Source: Insta पेशे की बात करें तो अंजेलिया त्रिनिदाद में 'द फैशन अटेलियर' नाम से एक क्लोदिंग ब्रांड चलाती हैं।
करती हैं ये काम
Source: Insta
बता दें कि अंजेलिया नरेन की दूसरी वाइफ हैं। नरेन की पहली वाइफ भारतीय मूल की नंदिता थीं।
दूसरी शादी की है
Source: Insta IPL खेल रहे इन क्रिकेटर्स की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत
Click Here