राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बीते रविवार को मैच खेला गया। इस मैच में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी स्टेडियम में स्पॉट हुईं।
स्पॉट
Source: Insta
खास बात ये है कि मलाइका श्रीलंका के पूर्व महान क्रिकेटर कुमार संगाकारा के साथ मैच का लुत्फ उठाती नजर आईं।
लुत्फ
Source: Insta
कुमार संगाकार राजस्थान रॉयल्स टीम के 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' हैं। मलाइका संग कुमार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। आइए जानते हैं संगाकारा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
डायरेक्टर
Source: Insta
संगाकारा का पहला प्यार क्रिकेट नहीं बल्कि बैडमिंटन और टेनिस था। इन दोनों खेल में वे जूनियर लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
क्रिकेट से पहले
Source: Insta
संगाकारा इंटरनेशनल क्रिकेट (सभी फार्मैट) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
सबसे ज्यादा रन
Source: Insta
संगाकारा ने अपने करियर में कुल 594 मैच खेले। इस दौरान 46.77 की औसत से कुल 28016 रन अपने नाम किए।
कुल रन
Source: Insta
संगाकारा के पिता वकील हैं। ऐसे में उन्होंने भी लॉ की पढ़ाई की है। हालांकि क्रिकेट में व्यस्त होने के चलते वे पढ़ाई पूरी नहीं कर सके थे।
पढ़ाई
Source: Insta
श्रीलंका के इस पूर्व दिग्गज ने लॉर्ड्स में 2011 में एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पर लेक्चर दिया। वे ऐसा करने वाले सबसे युवा प्लेयर बने।
सबसे युवा
Source: Insta
संगाकारा की वाइफ का नाम येहली है। जब वे 16 साल के थे तो येहली से उनकी पहली मुलाकात हुई थी।
लव स्टोरी
Source: Insta
संगकारा कॉलेज बंक करके येहाली से मिलने जाते थे। दोस्ती प्यार में बदली और फिर शादी। इस कपल के दो बच्चे हैं।
दो बच्चे
Source: Insta
कुमार संगाकार टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। संगाकारा ने अपने करियर में कुल 11 डबल सेंचुरी जड़ी।