By Mohit
PUBLISHED April 8, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

एमएस धोनी के माता-पिता से मिलिए

चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी अक्सर खेल के अलावा पर्सनल लाइफ के वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं।

काफी चर्चा में रहते हैं

Source: Insta

आईपीएल के 17वें मैच (5 अप्रैल) में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत हुई थी। मैच में चेन्नई को 25 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

मिली थी शिकस्त

Source: Insta

दिल्ली और चेन्नई का ये मैच हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। खास बात ये थी कि धोनी के माता-पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे।

इस वजह से खास था मैच

Source: Insta

एमएस धोनी के 20 साल करियर में ये पहली बार था कि माता-पिता स्टेडियम पहुंचे। धोनी के पिता का नाम पान सिंह और मां देवकी देवी है।

पहली बार दिखे

Source: Insta

धोनी के माता-पिता के अलावा वाइफ साक्षी और बेटी जीवा भी स्टेडियम में मौजूद थीं। ऐसे में सोशल मीडिया पर ये कहा जाने लगा कि धोनी इस मैच में आईपीएल से रिटायरमेंट ले लेंगे। 

साक्षी और जीवा

Source: Insta

मैच खत्म हुआ और इसके बाद ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जैसा सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था।

ऐसा कुछ भी नहीं हुआ

Source: Insta

आपको बता दें कि धोनी ने हाल में एक पॉडकास्ट में रांची में बिताए बचपन के दिनों को याद किया था। इसमें उन्होंने पिता संग बिताए दिनों को भी याद किया था।

बचपन के दिनों को याद

Source: Insta

धोनी के मुताबिक पिता की सख्त निगरानी में उनका बचपन बीता। पापा से बहुत डर लगता था क्योंकि वह बहुत ही अनुशासनप्रिय और सख्त मिजाज के हैं।

डर लगता था

Source: Insta

धोनी के पिता पान सिंह की उम्र 84 साल है और माता देवकी देवी 74 साल की हैं।

इतनी है उम्र

Source: Insta

पान सिंह रांची में मेकॉन कंपनी में जूनियर मेनेजमेंट के पद पर नौकरी करते थे। वहीं धोनी की मां ने घर की जिम्मेदारी संभाली।

करते थे नौकरी

Source: Insta

क्रिकेटर जिन्होंने एंकर को बनाया लाइफ पार्टनर

Click Here