By Mohit
PUBLISHED May 26, 2023

LIVE HINDUSTAN
Cricket

बेहद स्टाइलिश हैं शुभमन गिल की मां

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों आईपीएल में छाए हुए हैं।

स्टार

Insta: shahneelgill

वे गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा हैं। आज बात गिल के क्रिकेट की नही बल्कि उनकी मां की होगी।

मिलिए

Insta: shahneelgill

शुभमन की मां का नाम कीरत गिल है। कीरत काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।

कीरत गिल

Insta: shahneelgill

शुभमन अक्सर मां संग तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।

अक्सर

Insta: shahneelgill

कीरत वेस्टर्न हो या फिर एथनिक हर तरह के आउटिफट में काफी खूबसूरत लगती हैं।

हर आउटफिट

Insta: shahneelgill

कीरत अक्सर बच्चों संग घूमने निकल पड़ती हैं। शुभमन अपना फ्री टाइम मां संग व्यतीत करना पसंद करते हैं।

पसंद

Insta: shahneelgill

शुभमन गिल की बहन भी अक्सर मां संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

बहन

Insta: shahneelgill

कीरत बेटे को चीयर करने अक्सर स्टेडियम पहुंचती रही हैं।

चीयर

Insta: shahneelgill

शुभमन की मां अपने बेटे को प्यार से काका बुलाती हैं। काका का मतलब बेबी होता है।

निक नेम

Insta: shahneelgill

गिल के करियर की बात करें तो उन्होंने 15 टेस्ट मैच में 890 रन, 24 वनडे मैच में 1311 रन और 6 टी-20 मैच में 202 रन बनाए हैं।

करियर

Insta: shahneelgill

MI इतनी बार खेल चुकी IPL फाइनल

Click Here